21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर माफी की जिस जमीन पर अतिक्रमण की आमजन करता रहा प्रशासन से शिकायत, वहां अब जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश

मंदिर माफी की जमीन पर बनी दुकानें..

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Jul 21, 2018

भू अतिक्रमण

Encroachment of land by Mafia

करौली.
गोठरा उपखण्ड मुख्यालय पर कुछ लोगों ने करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण करा रखा है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

एसडीएम कार्यालय में करीब ९ वर्ष पूर्व दायर दावा स्थायी निषेधाज्ञा पर भी अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया गया है कि यह भूमि मंदिर माफी की है।

मुकदमा भी है दर्ज
सपोटरा मुख्यालय के सपोटरा कुडग़ांव सड़क मार्ग के मोड़ पर धर्मशाला के सामने महादेवजी मंदिर माफी की करीब ९ बीघा १४ बिस्वा जमीन की खातेदारी दर्ज है। जिस पर पक्की चारदीवारी बनाकर निर्माण करा लिया गया है। लेकिन प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की है। श्रीमहादेव मंदिर माफी जमीन पर कब्जा व निर्माण मामले में २२ जुलाई २००९ को उपजिला मजिस्टे्रट न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था।

भूमि सानिवि की है
सपोटरा तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीना का कहना है कि मीना धर्मशाला के सामने जिस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह सानिवि का मामला है।

जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजवीर का कहना है कि मन्दिर माफी की जमीन पर अतिक्रमण मामले की जांच कराकर अतिक्रमियों पर कार्रवाई की जाएगी।

नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल
बालघाट. मोरडा उपखंड के गांव उरदैन में जलदाय विभाग की उदासीनता से चार माह से आरओ प्लांट खराब पड़ा है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लखीराम बैरवा ने बताया कि आरओ सही कराने की मांग को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों व प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उसे सही नहीं किया जा रहा है।

चार घंटे बिजली बंद रहेगी
टोडाभीम. उपखंड क्षेत्र के जीएसएस से निकलने वाले मंडी फीडर पर लाइन के मरम्मत कार्य के चलते रविवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता मेघराम मीना ने दी।