
करौली.
लोकतंत्र का मुखिया मतदाता है। यह हमें भलीभांति समझना होगा। अच्छे लोग जब तब राजनीति से दूरी बनाकर रखेंगे तब तक यहां बुरे लोगों का बोलबाला रहेगा। ऐसे में बदलाव के नायक हम खुद बनें। पत्रिका का राजनीति चेतना का यह आह्वान हमारे-आपके लिए नहीं वरन देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है।
यह विचार पत्रिका की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए चेलेंजर्स कार्यक्रम में सामने आए। स्वच्छ राजनीति से जुडऩे के लिए लोगों ने अक्षय तृतीया के मौके पर तीन अक्षय संकल्प भी लिए।
व्याख्याता मनीषा यादव ने कहा कि युवा राजनीति को बदलने का माद्दा रखते हैं। शिक्षित युवाओं को यह कमान अपने हाथ में लेनी चाहिए।राजनीति को साफ-सुथरा करने के लिए हम सभी को संकल्पिक होना होगा। यदि हम इसे गंदी समझकर दूर भागते रहेंगे तो निश्चित तौर पर इससे बुरे लोग जुड़े ही रहेंगे। यादव ने कहा कि पत्रिका ने लोगों को नई सोच और मंच दिया है। इसे हमें हाथोंहाथ लेकर बदलाव का नायक बनना चाहिए।
प्रधानाचार्य धर्मसिंह जेरिया ने कहा कि राजनीति में वर्तमान में ऐसे लोगों का बोलवाला है जो खुद के उद्देश्यों की पूर्ति में लगे हैं। क्षेत्रीय समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। इसके हम भी पूरी तरह जिम्मेदार है। हमें अपना दायित्व समझकर लोगों का चुनाव करना चाहिए, जो हमारे सुख-दुख का भागीदार बने। भ्रष्टाचारी को कोसने से काम नहीं चलेगा। हमें ऐसे लोगों को राजनीति से दूर रखना होगा। व्याख्याता माहिर खान ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की इस मुहिम से हम जागरुक हों।
स्वच्छ राजनीति की दिलाई शपथ
सपोटरा . राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बुधवार को सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के चौड़ागांव तथा सपोटरा की मीणा धर्मशाला में आयोजित बैठकों में लोगों ने स्वच्छ राजनीति की शपथ ली। चौड़ागांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश चंद गुप्ता, रामधन डाबिर, बत्तीलाल औडच ने कहा किअपराधी तथा जातिवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। पढ़े-लिखे और ईमानदार युवाओं को भी मौका मिले। इस दौरान तेजराम मीना, हल्का मीना, पप्पू बीलवाड, गजबी,मुन्ना, हजारी, मुकेश हंसराज मीना,महेश, जगदीश,पप्पू पुजारी, सहित कई लोग मौजूद रहे। लोगों को स्वच्छ राजनीति के संकल्पों की शपथ भी दिलाई गई।
Published on:
19 Apr 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
