19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

यूनिट में आरओ मशीन हुई इंस्टॉल, जल्द शुरू होगी डायलिसिस सुविधा

हिण्डौनसिटी. किडऩी रोगियों को अब जल्द ही स्थानीय स्तर पर डायलिसिस की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय की ओपीडी में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने का काम तेजी से चज रहा है। गुरुवार को यूनिट के कक्ष में डायलिसिस मशीन को पानी की आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट का इंस्टॉलेशन किया गया। साथ ही यूनिट के पेशेंट रूम में पुताई के साथ नए स्बिच बोर्ड व विद्युत फिटिंग का कार्य किया गया है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. किडऩी रोगियों को अब जल्द ही स्थानीय स्तर पर डायलिसिस की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय की ओपीडी में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने का काम तेजी से चज रहा है। गुरुवार को यूनिट के कक्ष में डायलिसिस मशीन को पानी की आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट का इंस्टॉलेशन किया गया। साथ ही यूनिट के पेशेंट रूम में पुताई के साथ नए स्बिच बोर्ड व विद्युत फिटिंग का कार्य किया गया है।
जिला चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर डॉ.ओपी मीणा के सुपरवीजन में दोपहर में डायलिसिस के लिए मशीन से सम्बद्ध आरओ प्लांट के उपकरणों को इंस्टॉल किया गया। साथ की पानी की शुद्धता को परखा गया। इस दौरान कक्ष से मशीनों व पलंगों को हटा कर पुताई व विद्युत संबंधी कार्य पूर्ण कराए गए। दसअसल जिला स्तरीय चिकित्सालय में राज्य सरकार नेे सवा साल पहले जरुरतमंद रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराने के लिए दो हीमो डायलिसिस मशीनेें भेेजी थी। मशीनों के कक्ष में बंद रहने व किडनी रोगियों की परेशानी को लेकर गत दिवस पत्रिका ने ‘किडऩी रोगियों का कष्ट बरकरार, सवा साल से डायलिसिस शुरू होने का कर रहे इंतजार’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद चिकित्सालय प्रशासन ने उसी दिन से अस्पताल की ओपीडी विंग में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने के लिए फैब्रीकेशन व अन्य कार्य शुरू कर दिया। लगातार दूसरे दिन कार्य होने से चिकित्सालय में गुरुवार को डायलिसिस यूनिट का कार्य पूर्ण हो गया। ऐसे में अब जिला चिकित्सालय प्रशासन ने अब विधिवत डायलिसिस सुविधा शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस शुरू नहीं होने से रोगियों के इसके लिए दूसरे शहरों के चिकित्सालय जाना पड़ता है। इधर प्रमुख चिकित्साअधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस यूनिट तैयार है। रोगी आने पर डायलिसिस किया जा सकेगा।