
सेवानिवृति के 60 माह बाद रोडवेजकर्मियों को मिला बकाया परिलाभों का भुगतान
हिण्डौनसिटी. साठ माह से बकाया परिलाभों की बाट जोह रहे सेवानिवृत रोडवेजकर्मियों को आखिर सोमवार को एक मुश्त राशि के चेक मिल गए। राशि के चेक पाकर सेवानिवृत कर्मियों के चेहरे खिल गए। रोडवेज के हिण्डौन आगार कार्यालय में 37 सेवानिवृत रोडवेजकर्मियों को दो करोड़ 55 लाख रुपए के चेक जारी किए गए।
आरएसआरटीसी रिटायमेंट एम्प्लाइज एसोसिएशन की शाखा सचिव पूरण शर्मा ने बताया कि बकाया परिलाभों के भुगतान के लिए रोडवेज कर्मियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा तीन माह से आंदोलन किया जा रहा था। गत दिनों प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल की सरकार से वार्ता के बाद 11 सूत्री मांगों पर सहमति बनी।
इसकेे तहत दीपावली पूर्व भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 60 माह से लंबित चल रहे सेवानिवृत्त लाभों का भुगतान जारी कर दिया गया। इसकेे तहत हिण्डौन आगार की लेखा शाखा द्वारा नवम्बर 2016 से मार्च 2019 तक सेवानिवृत्त हुए 37 कर्मचारियों को दो करोड़ 55 लाख रुपए के भुगतान के चेक प्रदान किए।
अब अप्रेल 2019 से सितंबर 2021 तक के सेवानिवृत कर्मचारियों का करीब दो करोड़ रुपए का भुगतान शेष है। जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। चेक लेने के दौरान मानसिंह, तेज सिंह वर्मा, सुख सिंह प्रकाश चंद, सुबुद्धिराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Published on:
09 Nov 2021 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
