20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राजस्थान के इस शहर में रोपे चीकू और आंवले के पौधे

RSS chief Mohan Bhagwat planted chiku and amla saplings in this Rajasthan town संघ शिक्षा वर्ग में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस पर , विद्यालय में विकसित होगी पंचवटी    

Google source verification

 

हिण्डौनसिटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन मधुकरराव भागवत ने आदर्श विद्या मंंदिर विद्यालय में सोमवार को पौधारोपन किया। विद्यालय में लग रहे राजस्थान क्षेत्र के द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग शिविर में मनाए विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम में भागवत सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिशु वाटिका परिसर में पौधे रोपे। इस दौरान सरसंघ चालक ने परिसर में पंचवटी विकसित करने की बात कही।


रविवार रात करीब 9 बजे पश्चिम एक्सप्रेस ने तीन दिवसीय प्रवास पर हिण्डौन आए सरसंघ चालक ने सोमवार सुबह विद्यालय प्रबंध समिति के साथ शिशु वाटिका परिसर में चीकू एवं आंवले के पौधे रोपे। डॉ भागवत ने प्रारंभ में पौधे का पूजन कर मंत्रोचार के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कटहल, क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने बीलपत्र एवं प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने आम का पौधा रोपा। शिशु वाटिका में पांच फलदार पौधो की पंचवटी तैयार की गई है। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति ने संकल्प लिया कि इन पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे।

 

इस अवसर पर वर्ग शिविर के सर्वाधिकारी प्यारेलाल मीणा, वर्ग कार्यवाह गेंदालाल, विद्या भारती जिला व्यवस्थापक बजरंगलाल, जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार, संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल, अध्यक्ष राधारमण गोयल, व्यवस्थापक प्रसून कुमार जैन, सह व्यवस्थापक ओमप्रकाश मंगल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, माध्यमिक प्रधानाचार्य मुरारीलाल पुरवंशी, प्राथमिक प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

 

गौरतलब है कि संघ शिक्षा वर्ग शिविर पर्यावरण प्रेमी संकल्पना के आधार पर लगाया जा रहा हैं। जिसमें भोजन पैकेट एकत्र करते समय प्लास्टिक की बजाय कागज की थैली का उपयोग व बैनर भी कपड़े पर बनाए जाते हैं। खाद्य सामग्री में आई पॉलीथिन से इकोब्रिक्स बनाने का कार्य होता है। बर्तन धोने स्नान आदि में कम से कम पानी व्यय हो इस बात का भी प्रशिक्षण 253 शिक्षार्थियों को दिया जारहा है।


संघ का अभियान एक पेड़ देश के नाम-
पौधा रोपण के दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पर्यावण संरक्षण गतिविधि के तहत एक पेड़ देश के नाम अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में बीज से पौधे बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जाता है। पर्यावरण गतिविधि ने सभी से इस प्रकार तैयार किए पौधे को स्वयं के घर पर लगाने का आह्वान किया है।

संघ शिक्षा वर्ग का समापन 9 जून को
संघ शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम 9 जून को होगा। समापन पर हरीमोहन बरनाला मुख्य अतिथि रहेंगे। संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सहभागी होंगे।