16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपोटरा प्रधान कर रहीं गुहार, अफसर कर रहे दरकिनार

बार-बार मांग और माह दर माह गुजरने के बावजूद करौली जिले की सपोटरा पंचायत समिति में अब तक साधारण सभा की बैठक भी आयोजित नहीं हो सकी ।

2 min read
Google source verification
सपोटरा प्रधान कर रहीं गुहार, अफसर कर रहे दरकिनार

सपोटरा प्रधान कर रहीं गुहार, अफसर कर रहे दरकिनार

करौली . बार-बार मांग और माह दर माह गुजरने के बावजूद करौली जिले की सपोटरा पंचायत समिति में अब तक साधारण सभा की बैठक भी आयोजित नहीं हो सकी और ना ही अब तक पंचायत समिति की स्थायी समितियों का गठन हुआ है। जबकि सपोटरा पंचायत समिति की प्रधान कमली मीना की ओर से पूर्व में जिला कलक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र सौंपकर इस संबंध में मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक साधारण सभा नहीं होने और स्थायी समितियों का गठन नहीं होने से प्रधान कमली क्षुब्ध हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर सपोटरा प्रधान कमली ने जिला कलक्टर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र सौंपा। पत्र में प्रधान ने बताया है क राज्य सरकार के आदेशानुसार तथा पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक होना जरुरी है। जिले में सपोटरा पंचायत समिति को छोड़कर अन्य सभी पंचायत समितियों में साधारण सभा एवं पंचायत समिति की स्थायी समितियों का गठन हो चुका है। प्रधान की ओर से दो बाद सपोटरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को लिखित में अवगत कराने के बावजूद अब तक साधारण सभा एवं पंचायत समिति की स्थायी समितियों के लिए अब तक कोई कार्यालयी सूचना जारी नहीं की है।

इसके अलावा एक फरवरी व 4 फरवरी को जिला परिषद सीईओ एवं जिला कलक्टर को इस संबंध में पत्र सौंपे गए, लेकिन अब तक ना तो बैठक हुई है और ना ही स्थायी समितियों का गठन हो सका है। ऐसे में क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पा रही और ना ही अब तक मनरेगा, जीपीडीपी के वार्षिक प्लान का अनुमोदन हो सका है। प्रधान ने पत्र में अधिकारियों से विकास अधिकारी सपोटरा को साधारण सभा का आयोजन कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है।