21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

रेडीमेड कपड़े की दुकान में तोडफ़ोड़, सरे बाजार हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश

शहर में डेम्परोड बाजार के पास दिलसुख टाल गली स्थित मातारानी कटला में मंगलवार देर शाम कार और बाइकों से आए 8-10 बदमाशों ने रेडीमेड कपड़े की दुकान में तोड़ फोड़ कर दी। साथ ही कई राउंड हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। रात में पहुंची पुलिस को मौके से खोखे भी मिले हैं। घटना के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांंग को लेकर बुधवार सुबह दुकानदारों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया।

Google source verification

. शहर में डेम्परोड बाजार के पास दिलसुख टाल गली स्थित मातारानी कटला में मंगलवार देर शाम कार और बाइकों से आए 8-10 बदमाशों ने रेडीमेड कपड़े की दुकान में तोड़ फोड़ कर दी। साथ ही कई राउंड हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। रात में पहुंची पुलिस को मौके से खोखे भी मिले हैं। घटना के विरोध व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांंग को लेकर बुधवार सुबह दुकानदारों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दे दुकानें खुलवाई। पीडित दुकानदार घनश्याम भिलवारा ने घटना कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला दुकानों के कब्जे करने को लेकर बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के अनुसार सर्द हवाओं के कारण देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाजार में दुकानें बंद होना शुरू हो गया था। इस दौरान एक लग्जरी कार और दो-तीन बाइकों से लाठियां लेकर आए आधा दर्जन से अधिक लोग भिलवारा कलेक्शन रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुस गए। कुछ देर झगड़ा करने के बाद बदमाशों ने लाठियों ने ताबड़तोड़ बार कर दुकान में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। और दुकानदार व कर्मचारियों से मारपीट कर दी। मौके पर भीड़ जुटती देख बदमाशों ने दुकान व सडक़ पर आकर हवाई फायर कर दिए। सरे बाजार कई राउंड हवाई फायरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। अफरा तफरी के बीच बाजार में दुकानें बंद हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश मौके से फरार हो गए। कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि मौके पर घटना की जानकारी लेकर दुकानदार घनश्याम भिलवारा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मौके से पिस्टल की गोली के दो खोखे मिले हैं। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार महला कर रहे हैं। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की गाड़ी राउंड कर रही है।

सुबह दी थी धमकी,ले गए दुकान की चाबियां-
वर्धमान नगर की खन्ना कॉलोनी निवासी मनीष भिलवारा ने बताया कि मातारानी कटला में उसकी रेडीमेड की दो दुकानें हैं। जिनका संचालन उसका भाई घनश्याम करता है। मंगलवार सुबह दुकान पर 15-20 जने आए और दुकान स्वयं खाली करने के लिए धमका कर गए थे साथ ही दुकान की चारों शटर की चाबियां उठा ले गए। शाम का दुकान बंद करने के लिए वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर ताले कटवा रहे थे। इस बीच बदमाश फिर से आकर तोडफ़ोड़ व फायरिंग की वारदात के अंजाम दे गए।

सीसी टीवी कैमरा की ले गए सीडीआर-
पीडि़त दुकानदार ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सुवह धमकी देने से लेकर शाम तक की वारदात दुकान कैमरों में कैद हो गई थी। ऐसे में बदमाश जाते समय काफी संख्या में कपड़ों के साथ सीडीआर के भी उठा ले गए।

तीन घंटे बंद रहा बाजार
सरे बाजार दुकानदार के साथ हुई वारदात के विरोध में सुबह 8.30 बजे मातारानी कटला के बाहर दुकानदार सडक़ पर फर्श बिछा कर धरने पर बैठ गए। और दिलसुख टाल गली से शीतला चौराहा बाजार तक दुकानें बंद हो गई। परचून किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल के नेतृत्व में दुकानदारों में पुलिस पर मामले में ढि़लाई बरतने का अरोप लगा प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना था कि मंगलबार सुबह की घटना की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में हौसला बुलंद बदमाश शाम को फिर से बाजार में आकर तोडफोड़ व हवाई फायरिंग कर गए। करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीणा की समझाइश पर बाजार में दुकानें खुली।

इनका कहना है-

पीडि़त दुकानदार की ओर से दोनों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आसपास की दुकानों से सीसीटीवी के फुटेज लेकर मामले की जांच कर रहे है। दो-तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए है।

प्रवेंद्र कुमार महला, डीएसपी
हिण्डौनसिटी