पुलिस ने आरोपित से मथुरा के कलक्टर सहित चार रबर-मुहर बनाने की मशीन, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामान जब्त किए हंै। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार 28 फरवरी को बालघाट पुलिस ने तिघरिया निवासी एक हजार रुपए के इनामी संतोष गुर्जर को पेंचला मोड़ से गिरफ्तार किया था।
आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से मार्कशीट, वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि बनाने का मामला दर्ज था। पूर्व में उसके घर से पुलिस ने विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस, न्यायिक मजिस्टे्रट, विभागों के उच्चाधिकारियों की 127 फर्जी रबर मुहर, परिवहन विभाग की आरसी, होलोग्राम, कम्प्यूटर, प्रिंटर व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे।
अब पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपित संतोष ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह तथा उसका भाई गज्जा मूल दस्तावेज को स्कैन कर हूबहू तैयार करते। अधिकारियों की रबर-मुहर हिण्डौनसिटी कोर्ट गली में हायर सैकण्डरी स्कूल के पिछवाड़े अमित ऑफसैट पर तैयार कराते थे। इस पर बालघाट थाना पुलिस ने हिण्डौनसिटी में दबिश दे दुकानदार अमित महाजन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से खाली गोल व लम्बी मुहर, चार मुहर मशीन, कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि सामान जब्त कर लिया।