18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कुहासे में मुस्कराई जिंदगी, गूंजी किलकारियां

Smiling life in Corona fog, buzzing knuckles राजकीय चिकित्सालय में हुए 99 संस्थागत प्रसव  

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना के कुहासे में मुस्कराई जिंदगी, गूंजी किलकारियां

कोरोना के कुहासे में मुस्कराई जिंदगी, गूंजी किलकारियां

हिण्डौनसिटी. कोरोना के संक्रमण बढ़ते प्रकोप से बीते दो सप्ताह से देश लॉकडाउन से थम सा गया है। वायरस के संक्रमण की आशंकाओं और सतर्कता के बीच नई जिंदगियां भी मुस्कराई हैं। लॉक डाउन अवधि में राजकीय चिकित्सालय में हुए संस्थागत प्रसवों से क्षेत्र के एक 99 घरों में किलकारी गूंजी हैं। संक्रमण की आशंकाओं के दौर के बीच में चिकित्सालय के प्रसूति कक्ष में बचाव के सतर्कता देखी गई।आमतौर पर चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की मास्क पहनता है। लेकिन प्रसूति वार्ड में जच्चा ( प्रसूता) के साथ नवजात भी चेहरे पर मास्क लगे दिखे। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार 21 मार्च से 6 अपे्रल तक राजकीय चिकित्सालय में 99 प्रसव हुए हैं। इसमें 51 कन्याएं हैं। इस अवधि में कफ्र्यू जैसे हालत रहने से आवागमन के साधन बंद रहे है। लेकिन एम्बुलेंस वाहनों से गर्भवतियों को अस्पताल लाने व प्रसूताओं को घर पहुंंचाया गया।बचाव की बता रहे एतियात- प्रसूति कक्ष प्रभारी ने बताया के प्रसूताओं के संक्रमण के बचाव के प्रति सजगताओं के बारे में बताया जा रहा हे। इसके लिए मां सहित परिजनों को साबुन से हाथ धोकर ही नवजात को छूने की हिदायत दी है। साथ ही सेनेटाइजर से नवजात को नुकसान होने की वजह से साबुन का ही प्रयोग करने के बारे में बताया गया है।