हिण्डौनसिटी.
पंचायतराज चुनाव में प्रदेश कांग्रेस द्वारा हिण्डौन क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक शुभदेश चौहान ने सोमवार को काग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लिए फीड़ बैक लिया। स्टेशन रोड स्थित विधायक निवास पर हुुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से टिकटार्थी समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने पर्यवेक्षक व विधायक भरोसीलाल के समक्ष अपने वार्ड क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी जताई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने लोगों के कहा कि पार्टी गहलोत सरकार की जनकल्याण की नीतियों के आधार पर तथा भाजपा की किसान विरोधी नीतियों ,महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। पर्यक्षक ने कहा कि जिले में कांग्रेस का माहौल है। ऐसे में क्षेत्र की सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार ने देहात से आए कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की बात कही। विधायक भरोसी लाल जाटव ने पीसीसी के पर्यवेक्षक को हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र की हिण्डौन व श्रीमहावीरजी दोनों पंचायत समितियों में कांग्रेस प्रधान बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर देहात ब्लाक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, किसान नेता राजेश लहकोडिया, पप्पू बनकी, भगत सिंह, राजीव शुक्ला, नरसी पाराशर, विष्णु डागुर, मोहन डागुर ने पर्यवेक्षक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया ।