16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान से चोरी हुआ सामान बरामद, खरीदार को भी किया गिरफ्तार

Stolen goods recovered from deserted house, buyer also arrested शातिर नकबजन से पूछताछ में हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
सूने मकान से चोरी हुआ सामान बरामद, खरीदार को भी किया गिरफ्तार

श्रीमहावीरजी. पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आभूषणों का खरीदार।

श्रीमहावीरजी./हिण्डौनसिटी.

बीते दिनों कस्बे के सूने मकान में चोरी के मामले में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया। साथ ही चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार है। पुलिस ने यह कार्रवाई गत दिवस के गिरफ्तार किए शातिर चोर द्वारा पूछताछ में बताए निशानदेही पर की है।


थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के सुपरवीजन में पुलिस की थाना की स्पेशल टीम ने गत दिनों रैकी कर सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी जीतेंद्र कुमार ने कस्बे में सूने मकान में चोरी कर आभूषणों को अलग-अलग लोगों को बेचना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा चोरी गए कुछ आभूषणों को ब्रजेश उर्फ पप्पू कुमार सोनी निवासी राणोली को बेचना स्वीकार किया था।

साथ ही कुछ आभूषण स्वयं के पास होना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार की निशानदेही पर उसके घर से ताला तोडऩे में काम ली गई एक सबली, बच्चों के चांदी के चंदा- सूरज(पेण्डल) व 203 की खेरिज की बरामदगी की गई। वहीं राणोली मोड़ से बृजेश उर्फ पप्पू कुमार सोनी को हिरासत में ले लिया। जिसमें माला, दो जोड़ी चांदी की तोडिय़ा, बच्चों के चांदी के कड़े, 2 जोड़ी चांदी की चुटकी बरामद की गई।

महमदपुर के युवक की हत्या का चौथा आरोपी गिरफ्तार

-नई मंडी थाना पुलिस की कार्रवाई

हिण्डौनसिटी. एक पखवाडा पहले महवा रोड़ स्थित मिस्त्री मार्केट में पीट-पीट कर की गई महमदपुर निवासी युवक की हत्या के मामले का नई मंडी थाना पुलिस ने सोमवार को चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि आरोपी ताली गांव निवासी अमृत पुत्र देवीसिंह गुर्जर है। पुलिस इस मामले में मृतक के जीजा मासलपुर के चामण्डपुरा निवासी अशोक कुमार गुर्जर के अलावा उसके दोस्त हाडौली निवासी अरशद व इकबाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 21 नवम्बर की शाम को महमदपुर निवासी विष्णु (22) पुत्र हरीसिंह गुर्जर अपी स्कार्पियो का पंचर लगवाने हिण्डौन के मिस्त्री मार्केट में आया था। जहां घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसके सिर पर सरिया, डंडे, पाइप आदि से ताबडतोड हमला कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान विष्णु की मृत्यु हो गई थी। मामले में मृतक के बड़े भाई हरिसिंह उर्फ हरीराम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।