19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

video -रंगारंग समारोह में हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

Student union office was inaugurated in a colorful ceremony सभापति ने सुलभ कॉॅम्प्लैक्स के लिए की 5 लाख की घोषणा डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष लाखन सिंह रहे मुख्य अतिथि

Google source verification

हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को लोक संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रमों के बीच छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष लाखनसिंह कटकड़ सहित नगर परिषद सभापति ब्रजेश कुमार जाटव, पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार जाटव ने अध्यक्ष अकुर मीणा को छात्रसंघ कार्यालय में कुर्सी पर आसीन कराया। सभापति ने नगर परिषद से 5 लाख रुपए की लागत सुलभ कॉम्पलैक्स निर्माण व जलदाय विभाग की स्कीम के तहत सिगलफेज नलकूप लगवाने की घोषणा की।
छात्र संघ समारोह को लेकर उत्साहित छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के आगमन से पहले की महाविद्यालय के रंगमंच पर संस्कृति प्रस्तुतियां शुरु कर माहौल को रंगारंग बना दिया। पीजी कॉलेज व कन्या महाविद्यालय की छात्राओं घाघरा और लूगड़ी पहन देहाती परिवेश में लोक संस्कृति के गीतोंं पर नृत्य का दर्शकों को मोहित कर दिया। दोपहर बाद पहुंचे अतिथियों ने मुख्यभवन एक कक्ष में बनाए छात्रसंघ कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष को माला पहनाकर शुभकामना दीं। इसके बाद मंच पर सरस्वती मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत समारोह की शुरुआत की। प्राचार्य सुरेश मीणा, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य मुकेश गोयल, सहायक आचार्य डॉ. महेश गर्ग, श्रीनिवास गुर्जर, नीरज गुप्ता, गुंजन गर्ग,उपमा मीणा, भोली मीणा ने अतिथियों सहित पंचायत समिति उपप्रधान श्रवणलाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारी अनीता मीणा, हनी दत्ता, युवा जाट महासभा के करतार सिंह आदि का माला साफा पहना की स्वागत किया। साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष आमिर खान, महासचिव दिनेश मीणा व अन्य का साफा पहना कर स्वागत किया। प्राचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को महाविद्यालय की जरुरतों के बारे में बताया। समारोह में शिक्षाविद छगनलाल गुप्ता, अजय चौधरी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष खेमसिंह मीणा, दिनेश मीणा, कल्ला मावई, पिंटू जाटव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य रीतेश जैन ने किया।

15 दिन में शुरु करें लाइब्रेरी-
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कॉलेज में लाइब्रेरी का संचालन नहीं होने की बात कही। मुख्य अतिथि डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताई। साथ ही प्राचार्य को 15 दिन में लाइब्रेरी कक्ष को व्यस्थित कर संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

रंगारंग समारोह में हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन