22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडब्ल्यूएस के लिए दिनभर भटकते रहे छात्र, शाम को तहसील में किया विरोध प्रदर्शन

Students wandering all day for EWS, protests in the evening in Tehsil.Tehsildar's not created SSO-तहसीलदार की नहीं बनी एसएसओ आईडी

less than 1 minute read
Google source verification
hindaun karauli news

ईडब्ल्यूएस के लिए दिनभर भटकते रहे छात्र, शाम को तहसील में किया विरोध प्रदर्शन


हिण्डौनसिटी. शहर के विभिन्न कॉलेजों में बीएड के नव प्रवेशित छात्रों के लिए हिण्डौन तहसीलदार का स्थानांतरण मुसीबत बन गया है। कॉलेज आवंटित होने के बाद छात्रों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्रमाणित नहीं होने से उनके प्रवेश पर तलवार लटक गई है। छात्र-छात्राएं और परिजन बुधवार को दिनभर तहसील कार्यालय में चक्कर काटते रहे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर शाम को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि अगर गुरूवार तक ईडब्ल्यूएस आवेदन प्रमाणित नहीं हुए तो आर्थिक पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में मिला उनका प्रवेश निरस्त हो जाएगा।


छात्र-छात्राओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तहसीलदार कृष्णमुरारी खंडेलवाल का तबादला करने के बाद मंगलवार शाम को ही उनकी एसएसओ आईडी ब्लॉक कर दी गई। उनके स्थान पर आए नवनियुक्त तहसीलदार रामकरण मीणा ने बुधवार दोपहर कार्यभार ग्रहण किया। लेकिन उनकी एसएसओ आईडी नहीं बन पाई। इससे छात्र-छात्राओं के ईडब्ल्यूएस के आवेदन प्रमाणित नहीं हो पाए। इस दौरान कल्पना, शुभम बडेजा, रिन्कू डागुर, विवेक, हंसराम गुर्जर आदि मौजूद थे। इस मामले में तहसीलदार रामकरण मीणा का कहना है कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही एसएसओ आईडी बनवाने के लिए जयपुर सूचना भिजवा दी है। आईडी बनने के तुरंत बाद तीव्रता से कार्य किया जाएगा।