29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में क्षार सूत्र से 47 रोगियों की हुई शल्य चिकित्सा

Surgery of 47 patients was done with Kshar Sutra in free Ayurveda medical campउपनिदेशक ने किया शिविर का निरीक्षण

2 min read
Google source verification
नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में क्षार सूत्र से 47 रोगियों की हुई शल्य चिकित्सा

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में क्षार सूत्र से 47 रोगियों की हुई शल्य चिकित्सा

हिण्डौनसिटी. आयुर्वेद विभाग द्वारा मांडा आश्रम छात्रावास कटकड़ में लग रहे नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को उपनिदेशक डॉ. सुरेश चंट अटल व सरपंच रूप सिंह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिदेशक ने भर्ती रोगियों से स्वास्थ लाभ के बारे में जाना। साथ ही चिकित्सकों से शिविर में संचालित उपचार विधाओं और लाभांवित रोगियों की जानकारी ली।
शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में पहले दिन ओपीडी में 73 रोगियों का अर्श भगंदर ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिसमें से 47 रोगियों का क्षार सूत्र पद्धति से शल्य चिकित्सा की गई। वहीं छह दिन में पंचकर्म के तहत लगभग 250 लोगों का स्नेहन स्वेदन किया तथा कटी बस्ती लगा कर उपचार किया गया है। वहीं विभिन्न रोगों से पीडि़त 1200 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर प्रभारी डॉ मुनेश मीणा ने बताया कि शिविर में डॉ प्रताप सिंह, डॉ.धनेश शर्मा तथा कंपाउंडर गंभीर सिंह ने अर्श-भगंदर के रोगियों की शल्य चिकित्सा की। डॉ. राम रूप मीणा, डॉ. मुकेश जैन, डॉ रामराज गुर्जर, डॉ प्रियंका मीणा, डॉ राम सिंह मीणा, डॉ उमेश शर्मा, डॉ बृज लाल मीणा, डॉ रंजीत सिंह, डॉ प्रतिभा रावत तथा कंपाउंडर सियाराम जाटव, कमलेश गुप्ता ,महेश मीणा, गोपाल लाल बैरवा, जगदीश मोड़दिया इंदर सिंह, दीवान सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, रूपचंद गौरव, शशि कुमार, तथा हुकम सिंह आदि भर्ती रोगियों के साथ ओपीडी में आने वाले रोगियों का उपचार कर रहे हैं।


नववर्ष पर गोमती धाम में होगी महाआरती
हिण्डौनसिटी. नववर्ष पर नक्कस की देवी मंदिर के पास स्थित गोमती धाम में रविवार को ब्रह्मलीन संत गोमतीदास की प्रतिमा की महाआरती होगी। साथ ही शिष्यों द्वारा भजन कीर्तन कर समाधि पर पुष्पांजलि दी जाएगी।
संत श्री गोमती दास सेवा संस्थान के सुरेंद्र पण्डा व संजय उदयवाल ने बताया कि एक जनवरी को सुबह9 बजे से भजन संकीर्तन होगा। वहीं दोपहर 12.30 बजे महाआरती एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। नव वर्ष के कार्यक्रम में करौली जिला सहित कोटा, आगरा, जयपुर व अन्य शहरों से शिष्य आएंगे।

Story Loader