
भारत बंद के दौरान दर्ज हुए मुकदमे लें वापस
हिण्डौनसिटी. बीते सात दो अप्रेल को बहुजन आंदोलन के दौरान एससी, एसटी वर्ग के लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी अभियान के तहत भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार रामकरण मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दो अप्रेल 2018 को भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने का वादा किया था। लेकिन अभी तक न तो मुकदमे वापस लिए गए और न ही मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता व नौकरी मुहैया कराई।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में भी कई बार जयपुर समेत जिला व उपखंड मुख्यालयों पर इसको लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्यकर्ताओं ने 20 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर जयपुर में विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी। इस दौरान रणवीर, विमला, सुरजीत, मानसिंह, राकेश आदि मौजूद थे।
Published on:
03 Dec 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
