18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में मगरमच्छ से चरवाहे की दस मिनट तक चली जंग, कौन जीता शिकार या शिकारी? जानें

Karauli News : एक चरवाहे और मगरमच्छ की ऐसी घटना जो आपको अचंभित कर देगी। दरअसल, मगरमच्छ और चरवाहे के बीच कुल दस मिनट तक जंग चली।

less than 1 minute read
Google source verification
crocodile.jpg

राजस्थान के करौली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक चरवाहे को मगरमच्छ ने चंबल नदी में खींच लिया। चौंका देने वाली बात यह है कि शिकारी और शिकार के बीच कुल दस मिनट तक संघर्ष चला। मगरमच्छ ने चरवाहे का पैर अपने जबड़े से पकड़ लिया था।


इस जंग में शिकार की जीत हुई और चरवाहा नदी से बाहर निकल आया। हालांकि चरावाहा घायल हो गया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। मौत के मुंह से बाहर निकलने के बाद उसने नदी के अंदर की खौफनाक कहानी सुनाई है।


करौली जिले के करणपुर में चंबल नदी के किनारे 10 फुट लंबे एक मगरमच्छ के साथ एक चरवाहे की जीवन संघर्ष की आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। कैमोखरी गांव निवासी 58 साल के मोतीलाल नाथ नदी किनारे गूलर घाट पर बकरियां चराते हुए पानी पीने के लिए नदी किनारे गए, जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने उनका एक पैर जबड़े में पकड़ लिया और उसको पानी के अंदर खींच ले गया।


चरवाहा मोतीलाल नाथ ने बताया कि एक बार तो उन्हें लगा कि अब वह नहीं बचेंगे लेकिन उन्होंने मगरमच्छ के जबड़े को ऊपर और नीचे से खींच कर चौड़ा कर छूटने के प्रयास के साथ उसके मुंह पर मुक्के मारे। इस दौरान मगरमच्छ के नुकीले दांत हाथ और पैरों में चुभते रहे।


इसी दौरान उनकी अंगुली मगरमच्छ की आंख में लगने से मगरमच्छ की पकड़ ढीली होते ही वह छूट कर भागा। मगरमच्छ के भागते ही वह नदी से बाहर निकल गए और चिल्लाकर दूसरे लोगों को बुलाने लगे।

यह भी पढ़े : मुकेश अंबानी को बर्थडे विश करना शिक्षक को पड़ा भारी, SDM ने नोटिस किया जारी