हिण्डौनसिटी. राज्य सरकार की ओर से आगामी दिनों में विधानसभा में पेश होने वाले बजट से क्षेत्र के लोगों को विकास योजनाओं के साथ खास सौगातेें मिलने की उम्मीद है। चुनावी साल में सरकार के अंतिम बजट से लोगों को हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र में पूर्ववर्ती चार बजटों की तुलना में कहीं अधिक घोषणाएं होने की आस है। ताकि जिले के सबसे बडे शहर में सड़क से लेकर शिक्षा और चिकित्सा सेवा से लेेकर कानून व्यवस्था सुद्रढ़ बन सके। राजस्थान पत्रिका की ओर शनिवार को न्यू ज्योति नगर स्थित स्कूल परिसर में लोगों से चर्चा कर राज्य बजट से विकास की उम्मीदों को लेकर विचार जाने। परिचर्चा में गृहिणी, छात्र, चिकित्सक, युवा, किसान सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों ने विकास के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की। साथ ही आधा दर्जन से अधिक जरुरतों को बजट में शामिल करने की मांग की। गौरतलब है कि गत बजटों में शहर में जिला चिकित्सालय, ब्लड बैंक,खेल स्टेडियम, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सूरौठ और श्रीमहावीरजी को तहसील का दर्जा सहित कई बड़ी सौगातें मिली हैं। अब लोगों ने आगामी बजट से नई उम्मीदें सजोई हैं।
अलग खुले जनाना चिकित्सालय
शहर में जिला चिकित्सालय से अलग जनाना चिकित्सालय की जरुरत है। ताकि महिलाओं को स्त्री रोग व प्रसूति की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। जिला अस्पताला के सामान्य चिकित्सालय के तौर पर होने से रोगियों की भीड़ रहती है।
टीना शर्मा गृहिणी
प्रोफेशनल कॉलेज की दरकार
शहर में कन्या महाविद्यालय तो है, लेकिन छात्राओं को प्रोफेशनल क ोर्स की सुविधा नहीं है। बजट में एनएनएम प्रशिक्षण सेंटर या किसी अन्य विधा के प्रशिक्षण कॉलेज की दरकार है। जिससे महिलाएं रोजारोन्मुखी बन सके।
दीक्षा सिंघल छात्रा
बयाना मार्ग पर बने बाइपास
शहर में यातायात के दबाव की बड़ी समस्या है। वाहनों की रेलमपेल के बीच प्रमुख मार्गों से निकला मुश्किल भरा है। महवा-करौली बाईपास के बाद अब बयाना करौली मार्ग के बीच बाइपास की महति जरुरत है।
महेशचंद जैन, सेवानिवृत तहसीलदार
महू में खुले पुलिस थाना
महवा रोड पर महू कस्बा मण्डी थाने से10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में त्वरित कार्रवाई एवं सुद्रढ़ कानून व्यवस्था के लिए महू चौकी को थाना में क्रमोन्नत करने की जरुरत है।
हुकमसिंह गुर्जर, राज्यकर्मी
शहर में बने टाउन हॉल
शहर में सेमीनार व पब्लिक मीटिंग के लिए सरकारी भवन नहीं है। लोगों को मैरिज हॉलों में आयोजन करने पड़ते हैं। आमजन से जुड़े आयोजन के लिए टाउन हॉल की जरुरत है।
वर्धमान जैन, निजी स्कूल प्रधानाचार्य
एकोरासी में खुले कृषि महाविद्यालय
कृषि विज्ञान के पढ़ाई के लिए कृषि महाविद्यालय की जरुरत है। गांव एकोरासी में कृषि विज्ञान केंद्र होने से साथ कृषि महाविद्यालय खोलने से क्षेत्र के कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को सहज नवचार हो सकेगा।
मुकेश बराई, किसान
पशुओं के लिए खुले पॉली क्लीनिक खुले
शहर में पशुधन और पालतू जानवरों के उपचार के लिए बहुद्देश्यीय पशुधन चिकित्सालय की जरुरत है। वर्तमान में चिकित्सालय में सामान्य श्रेणी की ही चिकित्सा सेवा है। पॉली क्लीनिक खुलने से पशुओं को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार मिल सकेगा।
राकेश सिंघल, पशुधन चिकित्साकर्मी
डायलिसिस की मिले सुविधा
जिला चिकित्सालय में रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा की दरकार है। किडनी संबंधी रोगियों के इजाफा होने से शहर से हर रोज 8-10 रोगी डायलिसिस के लिए करौली व जयपुर जाते हैं।
डॉ. अंकुश अग्रवाल, फिजिशियन
आयुर्वेद का खुले जिला चिकित्सालय
शहर में आयुर्वेद के बी श्रेणी चिकित्सालय में रोगियों के महज आउट डोर उपचार परामर्श मिल पा रहा है। उच्चीकृत उपचार के लिए रोगियों को बाहर जाना पड़ता है। पंचकर्म, जरा, प्रसूता आदि रोगों के आयुर्वेदिक उपचार के अ श्रेणी के चिकित्सालय की जरुरत है।
वैद्य प्रमोद कुमार शर्मा