29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर की होली में मचती बरसाने की सी धमाल

This city of Rajasthan has a barasane dhamaal in holi कमाल की है ये धमाल, जहां उड़ती प्रेम और परम्परा की गुलाल .रियासतकालीन है धाकड़ समाज की धमाल. धुलण्डी के दिन निकलती है धमाल

2 min read
Google source verification
राजस्थान के इस शहर की होली में मचती बरसाने की सी धमाल

राजस्थान के इस शहर की होली में मचती बरसाने की सी धमाल

हिण्डौनसिटी. रंगों के त्योहार होली पर रियासतकाल से चली आ रही हिण्डौन की धमाल अपने पुराने अंदाज को सहेजे हुए है। नंगाड़ों की गूंज के साथ हवा में लहरती लाठियां-तलवार और आसमां में उड़ती सतरंगी गुलाल के गुबार धमाल को परम्परागत सौहाद्र्र और मस्ती की झलक देते हैं। कई पीढिय़ां बीतने के बाद भी धाकड़ समाज की सदियों पुरानी धमाल की रंगत में कुछ नहीं बदला है।वर्ष भर रोजमर्रा की आपाधापी में रहने वाले समाज के युवा व नौकरीपेशा लोग धुलण्डी पर धमाल में गुलाल में सराबोर हो ढोल-नगाड़े की थाप पर नाचते नजर आते हैं। परम्परागत गीत ठड्डा की स्वर लहरियां भी आधुनिकता पर भारी हैं।बुजुर्गों के अनुसार हिण्डौन में होली पर धुलण्डी के दिन धमाल निकालने की परम्परा करीब चार सौ वर्ष पहले शुरू हुई थी। ढोल-नंगाड़ों के बीच लाठी थामे लोगों द्वारा एक-दूसरे को गुलाल लगाना और गायन के माध्यम से प्रेम दिखाना धमाल का अनूठा अंदाज है।बताया जाता है कि रियासतकाल में तत्कालीन नाजिम द्वारा जयपुर महाराज की ओर से शहर में धाकड़ समाज, चतुर्वेदी समाज, जाट समाज, ब्राह्मण सहित विभिन्न समाजों को धमाल निकालने की अनुमति दी गई थी। उस दौरान शहर में पांच धमाल निकाली जातीं। लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध और बदलते समय में धाकड़ समाज की धमाल प्रेम, मस्ती और सौहाद्र्र की इस अनूठी मिसाल बनी हुई है।आयोजन से जुड़े रामेश्वर धाकड़ ने बताया कि युवा और बुजुर्गों में धमाल को लेकर आज भी पूरा जोश बरकरार है। होली से एक पखवाड़े पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं। समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों को मंढ़वा व गुलाल की खरीद कर तैयारी को अंतिम रूप दे देते हैं। बुजुर्गों की देखरेख में शौकीन युवाओं द्वारा ठड्डा गायन का अभ्यास करते हैं।नहीं बदला सदियों पुराना रास्ताचार सदी पुरानी धमाल आज भी रियासतकाल में तय किए रास्ते से ही निकलती है। रास्ता भले ही रास्ता संकरा हो गली में तब्दील हो गया है, लेकिन युवा बुजुर्गों की राह को अपनाए हुए हैं। धाकड़पोठा स्थित समाज की अथाईं से दोपहर बाद धमाल शुरू होकर मोती डाक्टर की गली, भांडियापोठा, खारीनाले की पुलिया से निकल खटीकपाड़ा पहुंचती है। जहां खटीक समाज के लोग धमालियों का स्वागत और खुद भी शामिल होने की परम्परा है। खटीक पाड़ा से धमाल दिलसुख की टाल, कोलियों की गली, सदर थाना, सांवतसिंह का मकान, भायलापुरा, सब्जी मण्डी होते हुए कटरा बाजार पहुंचती है। जहां धमाली ठड्डा गायन करते हैं। अथाईं पर पहुंचकर धमाल विसर्जित हो जाती है।रंगोली बना करते धमाल का स्वागत धमाल का कई स्थानों पर स्वागत किया जाता है। खारी नाला पार करने पर खटीक समाज के लोग गुलाल उड़ा कर धमाल का स्वागत खुद शामिल भी होते है। दिलसुख की टाल धमाल का गुलाल लगा कर स्वागत किया जाता है। कोली समाज के लोग भी संकरी गली में धमाल की अगुवानी में रंगोलियां बनाते हैं। साथ ही जलपान करवा स्वागत करते हैं।

Story Loader