
ट्रेक्टर-ट्रॉली में ऊपर भरी ईंट और नीचे निकली अवैध शराब,ट्रेक्टर-ट्रॉली में ऊपर भरी ईंट और नीचे निकली अवैध शराब,ट्रेक्टर-ट्रॉली में ऊपर भरी ईंट और नीचे निकली अवैध शराब
हिण्डौनसिटी. जिला पुलिस की स्पेशल टीम डीएसटी ने रविवार को देर शाम ईंटों से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप को जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। करौली जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना इलाके में की गई इस कार्रवाई से शराब की तस्करी से जुड़े लोगों में हडकंप मच गया। डीएसटी ने देशी मदिरा के 123 कर्टनों में भरे 5 हजार 904 पव्वों को जब्त करने के साथ ही टे्रक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
डीएसटी प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि आरोपी गुढ़ला गांव की ढाणी बल्लुपुरा निवासी बल्लू गुर्जर है। जो ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरी ईंटों के नीचे अवैध शराब के 123 पेटी छिपाकर ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कैलादेवी रोड़ पर शिव कॉलोनी के पास डीएसटी द्वारा तीन अलग-अलग वाहनों से घेराबंदी की गई। स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ देख आरोपी बल्लू ट्रेक्टर-ट्रॉली को छोडकऱ भागने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।
शक होने पर पुलिस ने ट्रॉली में भरी ईंटो का हटाकर देखा तो उसमें शराब की पेटियां रखी मिली। इस पर डीएसटी आरोपी बल्लू के साथ ट्रेक्टर-ट्राली को लेकर करौली कोतवाली थाने पहुंची। जहां पुलिस ने ईंटों में छिपाकर रखी गई शराब की 123 पेटियों को उतरवा कर जब्त कर लिया।
मध्यप्रदेश ले जाई जा रही थी शराब की खेप-
पुलिस की प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बल्लू गुर्जर अवैध शराब की इस खेप को गंगापुर सिटी की ओर से लेकर आया था। जब्त की गई यह अवैध शराब मध्यप्रदेश ले जाई जा रही थी। लेकिन डीएसटी के परमजीत सिंह व संदीप को मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई। इसके तत्काल बाद स्पेशल टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे डाला। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में डीएसटी अवैध मादक पदार्थों के काले कारोबार पर अंकुश लगाने में पुरजोर जुटी है।
यह रहे टीम में शामिल-
डीएसटी प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी की कार्रवाई के दौरान उनके साथ एएसआई राजवीर सिंह, परमजीत सिंह, मानसिंह, संदीप, एसके कंवर व नरेन्द्र मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम को प्रशंसा पत्र व नकद राशि प्रदान कर पुरुस्कृत किया जाएगा।
Published on:
21 Dec 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
