हिण्डौनसिटी. बाजार शहर की आर्थिक रीढ़ होता है, जो व्यवसाय से कारोबारियों व लोगों को मुद्रा परिचक्रण से संबल देता है। लेकिन जिले के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र हिण्डौन का बाजार समस्याओं की मार से बेहाल है। बाजार में जलभराव से लेकर गंदगी सहित अनेक समस्याओं का कई सरकार और नगर निकाय के बोर्ड बदलने के बाद भी समाधान नहीं हो सका। राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला में कटरा बाजार में टॉक शो आयोजित हुआ। जिसमें व्यापारी वर्षों से जस की तस कायम समस्याओं के बारे में खुलकर बोले।
रोशनी का हो पुख्ता प्रबंध-
पुरानी मंडी बाजार के कपड़ा व्यापारी अनिल गोयल ने बताया कि यह शहर का रियासतकालीन बाजार है। इसके बाद भी यहां मूलभूत सविधाएं नहीं है। त्योहार और सावों के सीजन खरीदारों की भीड़ रहती है। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से व्यापारी व खरीदार के साथ अप्रिय घटना की आशंका रहती है।
जलभराव से मिले निजात
कटरा बाजार के व्यापारी वल्लभराम कम्बलवाल ने बताया कि खारी नाले का तल ऊंचा होने से बाजार में सुबह नलों से जलापूर्ति के दौरान सडक़ों पर जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बारिश के दिनों में तो दुकानों मेंं पानी घुसने से व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
वाहन पार्किंग की है जरुरत
सराफा बाजार के पंकज सराफ ने बताया कि बाजार क्षेत्र के आस-पास पार्किंग नहीं होने से बाजार में बीच रास्ते में बाइक खड़ी करने की मजबूरी हैै। ऐेसे में दिनभर जाम के हालात रहते हैं।
सफाई का हो पुख्ता इंतजाम
पुरानी मंडी के सराफा व्यवसायी हरिमोहन पंडा ने बताया कि बाजार में समुचित सफाई नहीं होने से नालियां कीचड़ से अटी रहती हैं। घाटी बाजार क्षेत्र से आए गंदे पानी का भराव से माहौल दुर्गन्धमय रहता है।
दिन में में भी हो पुलिस गश्त
आभूषण निर्माता मोहन सोनी ने बताया कि पुलिस ने कहने को बाजार में यातायात व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंध के लिए प्वाइंट बना रखे हैं। लेकिन न तो बाजार में दिन में गश्त होती है और ही यातायात पुलिसकर्मी सडक़ से ठेला और बाइकों को हटवाने आते हैं।
नाले के खुले पड़े हंै चैम्बर
कपड़ा व्यापारी राधेश्याम अग्रवाल का कहना था कि न्यायालय के आदेश पर नगर परिषद ने खारी नाले को पटाव कर ढंकवा दिया, लेकिन सफाई के प्रबंध तय नहीं किए। जगह-जगह खुले चैम्बरों में लोग आए दिन नाले में गिर जाते हैं।
बाजार में एटीएम की दरकार
युवा व्यवसायी निवासी सुनील अग्रवाल ने बताया कि सराफा व कपडा बाजार में प्रति दिन बड़ा कारोबार होता है। ऐसे में यहां राशि जमा करने व निकासी का कॉॅम्बो एटीएम बूथ की दरकार है। ताकि व्यापारी व आमजन बाजार में रुपयों की जमा और निकासी कर सकें।