
plantation
गुढ़ाचन्द्रजी.
राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत गोरड़ा गांव के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अध्यापक व छात्रों ने विभिन्न किस्मों के १५१ पौधे लगाकर इनकी सार-संभाल की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसटी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष मेघराम गोरड़ा ने अशोक का पौधा लगाकर किया।इस मौके पर अध्यापक छुटटन लाल, घनश्याम, मेघराम मीना, शिवकेश, रामधारी आदि ने अशोक, गुलाब, चंपा, नीम, बड़, बिल्वपत्र, सफेदा, शहतूत आदि के पौधे लगाए। इसके बाद मुख्य अतिथि मेघराम की ओर से छात्रों को एक-एक पौधा वितरित कर इनको सार्वजनिक स्थानों सहित मंदिर, शिवालय, चारागाह भूमि पर लगाने की बात कही।
विधायक ने किया पौधरोपण
नादौती. यहां राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर व भीलापाड़ा मार्ग पर राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने बरगद का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने की। इस मौके पर विधायक गुर्जर ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशीराम मीना ने पेड़ों का महत्व बता इनकी सुरक्षा का संकल्प लेने की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार चतुर्वेदी, व्याख्याता जगदीश कोली, व्याख्याता रकम सिंह खटाना, लक्ष्मण सिंह, धारा ङ्क्षसह के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कर बरगद, पीपल, नीम, शीशम, करंज के पौधे लगाए।
फोटो: नादौती में सोमवार को राजीव गांधी महाविद्यालय के समीप भीलापाड़ा रोड पर पौधरोपण करते विधायक दर्शनसिंह गुर्जर।
एसपी ने देखा बालिकाओं का डेमो
करौली. एकट बोधग्राम की ओर से संचालित आवासीय मूक बधिर विद्यालय बंशी का बाग में संचालित बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षन का समापन गुरुवार को हुआ।
संस्था के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि समापन पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मूक बधिर बालकों के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए पुनीत बताया। सिंह ने बालिकाओं को सिखाए गए गुर का डेमो देखते हुए सराहना की और हमेशा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सहयोग करने की बात कही। एसपी ने बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर योगाचार्य विनोद गुर्जर ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पूर्व में योग सिखाया गया। आज सभी बच्चे प्रतिदिन योग कर रहे हैं। संचालन संस्था के राजकुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूरणप्रताप चतुर्वेदी, विशेष अध्यापक अनुज प्रताप, अतुल शर्मा, वार्डन ममता बशबाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
03 Aug 2018 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
