20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक मालिकों ने किया मतदान, गोपाल सिंह 14 वोटों से जीत अध्यक्ष निर्वाचित

Truck owners voted, Gopal Singh won by 14 votes, elected president किसान ट्रक यूनियन के चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रक मालिकों ने किया मतदान गोपाल सिंह 14 वोटों से जीत अध्यक्ष निर्वाचित

ट्रक मालिकों ने किया मतदान गोपाल सिंह 14 वोटों से जीत अध्यक्ष निर्वाचित

हिण्डौनसिटी. किसान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए मतदान में गोपाल सिंह बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। निवर्तमान अध्यक्ष गोपालसिंह ने चुनाव में प्रतिद्वंदी बिजेंद्र सिंह गुटका को 14 वोटों से पराजित कर 92 मत हासिल किए। परिणाम घोषणा के बाद निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान कर शपथ ग्रहण कराई। गोपालसिंह लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुुए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद शर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 193 सदस्यों में 171 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दो प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष के चुनाव के लिए सीधा मुकाबला होने से सुबह से ही ट्रक यूनियन परिसर मेंं ट्रक मालिकों की गहमा-गहमी शुरू हो गई। दोनों प्रत्याशियों ने जीत के लिए पक्ष में मतदान के लिए सम्पर्क और मनुहार कर खूब जोर लगाया। शांति पूर्ण चुनाव के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम को हुई मतगणना में गोपाल सिंह ने 92 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि बिजेंद्र सिंह को 78 मत प्राप्त हुए। परिणाम घोषणा के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला साफा पहना कर स्वागत किया। अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

अंगूठे के निशान से किया मतदान-
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगनणा के दौरान 171 वोटों में से एक मत को निरस्त किया गया। एक मतदाता ने मत पत्र पर निर्धारित मोहर के स्थान पर अंगूठे का निशान लगा दिया। दोनों प्रत्याशियों के नाम के आगे अंगूठा निशान लगाने से वोट निरस्त का दिया है।
चार महिलाओं ने डाले वोट-
किसान ट्रक यूनियन अध्यक्ष पद के चुनाव में महिलाओं ने भी मतदान किया। उनके नाम ट्रक पंजीयन होने से ट्रक मालिक के तौर पर चार महिलाएं वोट डालने पहुंची।