19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे में खत्म हो गई वैक्सीन, चार घंटे बंद रहा टीकाकरण

Vaccine ended in one hour, vaccination stopped for four hoursनादौती से मंगवाए वैक्सीन डोज, शाम को लगाए टीके

less than 1 minute read
Google source verification
एक घंटे में खत्म हो गई वैक्सीन, चार घंटे बंद रहा टीकाकरण

एक घंटे में खत्म हो गई वैक्सीन, चार घंटे बंद रहा टीकाकरण


हिण्डौनसिटी. राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण सत्र ठप हो गया। ऐसे में कोवैक्सीन का दूसरे डोज लगवाने आए लाभार्थियों को निराश लौटना पडा। करीब चार घंटे तक टीकाकरण बंद रहने के बाद नादौती में मंगवाए संरक्षित वैक्सीन डोज से शाम को टीके लगाए गए।


चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार सुबह कोवैक्सीन के उपलब्ध 40 डोज टीकाकरण शुरू होने के एक घंटे में ही खत्म हो गए। वैक्सीन नहीं होने से टीकाकरण कार्य ठप हो गया। कोविड वैक्सीनेशन के नोड़ल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने जिला टीकाकरण अधिकारी के माध्यम से नादौती चिकित्सालय में संरक्षित रखे कोवैक्सीन के 120 डोज वाहन भेज के मंगवाए। टीकों के आने पर शाम करीब 4 बजे फिर से वैक्सीनेशन शुरू होसका। डॉ चौधरी ने बताया कि सुबह 43 व शाम को 60 लोगों के वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। इधर सुबह वैक्सीन खत्म होने से टीकाकरण केन्द्र पर सूनापन हो गया। कुछ लोग वैक्सीन आने के इंतजार में कई घंटे रुके रहे।

कोविशील्ड की आई खेप, 7 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
हिण्डौनसिटी. जिला मुख्यालय सेे देर शाम कोविशील्ड की 5700 डोज की खेप मिली है। इनमें से 1200 डोजों से शनिवार को हिण्डौन शहरी क्षेत्र में 7 स्थानों पर टीकाकरण आयोजित होगा। जिनने में प्रथम व द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई जाएगी।


कोविड वैक्सीनेशन के नोड़ल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, सिटी डिस्पेंसरी, शाहगंज व वर्धमान नगर पीएससी में 300-300 डोज का सत्र लगेगा। इसके अलावा नई मंडी स्कूल, भूपेंद्र केंम्पस झारेडा रोड व पावटियानकापुरा में अतिरिक्त सत्र लगेगा। वहीं राजकीय चिकित्सालय में कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का सत्र लगेगा।