29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, शेरपुर पंचायत समिति के प्रस्ताव के अनुमोदन की मांग

हिण्डौनसिटी. गांव शेरपुर को पंचायत समिति के बनाने के प्रस्ताव पर दी गई परिवेदनाओं को लेकर मंगलवार को चौबीसा क्षेत्र के ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने प्रस्ताव से छेड़छाड़ की आशंका पर रोष जताया। साथ ही उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर शेरपुर पंचायत समिति के प्रस्ताव का अनुमोदन कराने की मांग की।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. गांव शेरपुर को पंचायत समिति के बनाने के प्रस्ताव पर दी गई परिवेदनाओं को लेकर मंगलवार को चौबीसा क्षेत्र के ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने प्रस्ताव से छेड़छाड़ की आशंका पर रोष जताया। साथ ही उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर शेरपुर पंचायत समिति के प्रस्ताव का अनुमोदन कराने की मांग की।
उपखंड कार्यालय पहुंचे प्रस्तावित पंचायत समिति क्ष्ेात्र के गांवों के ग्रामीणों व पंच पटेलों ने बताया कि जिला प्रशासन ने पंचायत समिति पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत शेरपुर को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्तावित किया है। प्रस्तावित पंचायत समिति में कुल 25 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। इनमें से 5 नई ग्राम पंचायतें होंगी। पंचायत समिति के पुनर्गठन पर मौजूदा 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच और क्षेत्रवास रजामंद है। ज्ञापन देने वालों में शेरपुर सरपंच लाखन जाटव, पूर्व सरंपच बाबूसिंह डागुर, हुक्खीखेड़ सरपंच सेवकराम, जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर, एबीवीपी के जिला संयोजक योगेंद्र डागुर, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मा डागुर, चरण सिंह सोलंकी, सतपाल चौधरी, राजस्थान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह डागुर, रामचरण खुरसटपुरा, कुम्हेरसिंह डागुर सहित सर्व सामाज के लोग ग्रामीण मौजूद थे। एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद ग्रामीण बस व कार-जीपों से कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए करौली भी गए।