
हिण्डौनसिटी. पशुपालन विभाग की प्रदर्शनी में सूने पडे स्टॉल व विजेता पशु पालक के साथ मौजूद अधिकारी
कई विभागों की सूनी पड़ी रही स्टॉल
जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेला व प्रतियोगिता
हिण्डौनसिटी. करौली रोड स्थित पुरानी मिर्च मंडी मैदान में आयोजित पशुपालन विभाग की दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेला व प्रतियोगिता के प्रति कई सरकारी विभागों की बेरुखी रही। विशेष बात यह थी कि मेला स्थल पर अन्य विभागों की स्टॉलें तो नजर आईं, लेकिन उनमें बैठकर पशुपालकों को जानकारी देने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी ही नहीं थे। नतीजतन स्टॉलें सूनी पड़ी रहीं और बुधवार को मेले का समापन भी हो गया।
पशुपालन विभाग ने प्रदर्शनी व प्रतियोगिता स्थल पर आने वाले पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्वयं के विभाग के अलावा मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग व पशु बीमा करने वाली नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी के अधिकारियों को आमंत्रित किया था। इसके लिए करीब एक लाख रुपए खर्च कर विभागवार अलग-अलग स्टॉलें लगाई थी। लेकिन कृषि विभाग को छोड़कर अन्य किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इसमें रुचि नहीं दर्शाई। इससे सभी स्टॉल दोनों दिन सूनी पड़ी रहीं। ऐसे में पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी नहीं मिल सकी।
उच्चाधिकारियों को लिखेंगे पत्र
सूचना के बावजूद मत्स्य, कृषि, चिकित्सा, सहकारिता व बीमा कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी प्रदर्शनी में नहीं पहुंचे। इस पर सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
बीएल मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, करौली
पशुओं ने जीते इनाम, लूटी वाहवाही
जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेला व प्रतियोगिता में दूसरे दिन बुधवार को २१ जानवरों ने कौशल प्रदर्शन कर इनाम जीते। विभाग के अधिकारियों ने विजेता पशुओं के मालिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ. बीएल मीणा ने कहा कि आज के दौर में पशु पालन बेहतर आय का जरिया बन चुका है। पशुपालक अपने पालतू मवेशियों का बीमा करा लाभ ले सकतें हैं।
उन्होंने नि:शुल्क दवा योजना का लाभ लेने की बात कही। उप निदेशक देवेन्द्र कैन ने उन्नत नस्ल की गाय, भैंस, बकरी व भेड़ों को पालने व आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विजयसिंह मीणा, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. निरंजन अग्रवाल, दीपक शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हेमराज मीणा, श्यामदास आदि मौजूद थे।
Published on:
15 Mar 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
