हिण्डौनसिटी. रेलवे स्टेशन यात्रियों के सामान व रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा व निगरानी के लगाए सीसीटीवी कैमरे छह माह बाद भी शुरू नहीं हुए हैं। कैमरों के संचालन के लिए आरपीएफ चौकी में सर्विलांस कंट्रोल रूप में स्थापित नहीं हुआ है। न ही एलईडी लगाने के साथ मशीनों का स्टॉलेेशन हो सका है। कार्यकारी एजेंसी की लेटलतीफी से एक साथ रेलवे परिसर के हर चप्पे की गिगरानी के नहीं कर पा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार निर्भया सुरक्षा फण्ड से कोटा मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों में हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन को सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए चुना गया था। इसके तहत बीते वर्ष दिसम्बर माह में बेंगलुरू की कम्पनी कोरफोर इंजीनियर्स ने आरपीएफ के अधिकारियों से चर्चा कर सघन निगरानी के लिए उपयुक्त स्थानों पर विभिन्न क्षमताओं के करीब डेढ़ दर्जन कैमरे लगाए। उस दौरान कम्पनी के इंजीनियरों ने दो सप्ताह में केबिल बिछाने के साथ कैमरे लगाने का कार्य पूरा कर दिया। लेकिन अन्य उपकरणों चव मशीनों के आने के बिलम्ब होने से से आरपीएफ चौकी में सर्विलांस कंट्रोल रूम स्थापित नहीं हो सका। ऐेसे में कंट्रोल रूप में स्थापित होने वाली मशीनें चौके बंदीगृह में रखी हुईं हैं। वही रेलवे स्टेशन परिसर में जगह-जगह लगे कैमरे शोपीस बने हुए हैं।
हर गतिविधि की होगी रिकॉर्डिंग
रेलवे स्टेशन पर सीसी टीवी कैमरे शुरू होने के बाद संबंधित स्थानों की हर पहल हरेक गतिविधि की रिकॉर्डिंग हो सकेगी। साथ ही सर्विलांस कंट्रोल रूम में बैठ लाइव भी देखा जा सकेगा। निगरानी के लिए कांट्रोल रूम के अलावा चौकी प्रभारी कक्ष में ही एक एलईडी लगाई जाएगी। ताकि भीड़ में यात्रियों के सामान चुराने व टिकट घर में कतार में जेब तराशी क घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
यहां लगे हैं कैमरे-
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर भीड भाड़, यात्रियों के ठहाराव एवं एकांत वाले स्थानों के भी सीसीटीवी कैमरे की नजर में लिया गया है। दो प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, फुट ओवर ब्रिज, माल गोदाम शेड सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर 17 कैमरे लगाए गए हैं। हाई रेजूलेशन और नाइट विजन तकनीक से लैस आईपी कैमरा व पीटीजेड कैमरा लगाए गए हैं।
अब बंदीगृह मेें बनेगा कंट्रोल रूम-
रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व में कम्पनी के इंजीनियरों ने आरपीएफ चौकी में प्रभारी कक्ष को कंट्रोल रूप में लिए चिह्नित किया था। मशीनें भी रखाबा दी गई, लेकिन व्यवहारिक तौर पर परेशानी दायक होने अब चौकी के अतिरिक्त बंदी गृह को कंट्रोल रूम बनाना तय किया है। एक्जास्ट फैन विंडों बनवा व बंदी शौचालय को हटवाकर कर मशीनें स्थापित की जाएगीं।
इनका कहना है-
कम्पनी एक साथ कई स्टेशनों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने का काम कर रही है। स्टेशन परिसर में चिह्नित स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लग चुके हैं। कंट्रोल रूम के लिए मशीनरी आ चुकी है। अतिरिक्त बंदीगृह कक्ष में कुछ बदलाब कर मशीनें स्थापित की जाएंगी। कई स्टेशनों पर एक साथ कार्य चलने से दो माह का समय लग सकता है।
हंसराज मीणा, चौकी प्रभारी
आरपीएफ, रेलवे स्टेशन, हिण्डौनसिटी.