29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

योगी समाज के महिला-पुरुष पहुंचे एसडीएम के दफ्तर, और बोले कि….

Women and men of Yogi Samaj reached the SDM's office and said that.... ढिंढोरा में समाधि स्थल पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम दफ्तर में दिया धरना योगी समाज ने चरागाह में बनाया हुआ है समाधि स्थल, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

हिण्डौनसिटी. सूरौठ तहसील क्ष्ेात्र के गांव ढिंढोरा में चरागाह में स्थित समाधि स्थल(श्मशान) पर दबंगों के अतिक्रमण कब्जा करने के विरोध में गुरुवार सुबह नाथ समाज के महिला पुरुष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय आ गए। साथ ही समाधि स्थलों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर कार्यालय परिसर में धरने पर बैठक गए। बाद में लोगों ने दफ्तर आए एसएडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौप कर समाधि स्थलों की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
योगी समाज के बाबूलाल योगी, रघुवीर योगी व रामनाथ योगी ने बताया कि ढिंढोरा निवासी योगी समाज ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने समाधि स्थलों की भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया है। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आए लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमी पुरानी समाधियों के क्षतिग्रस्त कर हटाने का प्रयास कर रहे हैं। कइयों बार के संंबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी चरागाह स्थिति भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। गत दिनों ग्रामीणों ने सूरौठ थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई और बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन चार दिन बाद भी मामले में कार्यवाई नहीं हृुई है। इसको लेकर सुबह दफ्तर खुलनेे से पहले ही ढिंढोरा से किसान बुग्घों से सवार होकर आए योगी नाथ समाज के महिला पुरुष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। ज्ञापन सौपने के बाद एसडीएम की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरना खत्म कर घरों को लौट गए। इस दौरान जगमोहन , वीरसिंह जोगी, जगदीश नाथ, दीपाराम, ,शिवराम, महादेवा, मानसिंह, ,विद्यादेवी,माया देवी, उर्मिला सहित 50 से अधिक लोग मौजूद रहे।