अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को गति मिलने लगी है। साथ ही एक साथ कई स्थानों पर कार्यों की शुुरुआत की गई है। राजस्थान पत्रिका में धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए रेलवे अधिकारियों की सख्ती से संवेदक ने भवन निर्माण के साथ सर्कूलेटिंग एरिया में सौदर्यीकरण के कार्यों की भी रफ्तार बढ़ा दी है।
अगस्त माह के पहले सप्ताह में प्रधानमंंत्री के वर्चुअल उद्घाटन करने के चार माह बाद भी अमृत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 6 दिसम्बर के अंक में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की धीमी चाल, चार माह में भी कार्य को नहीं मिली रफ्तार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें संवेदक व संबंधित रेलवे अधिकारियों की ढिलाई को प्रमुखता से उजागर किया।
समाचार प्रकाशित होने के बाद मंडल स्तरीय रेलवे अधिकारियों ने संवेदक को कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को मॉटिरिंग के निर्देश दिए। इस पर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक व दो पर चल रहे निर्माण कार्यों को तेज कर दिया। वही सर्कूलेङ्क्षटग एरिया में दुपहिया व चौपहिया वाहन पार्किंग के साथ सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित लेआउट के मुताबिक कार्य शुरू हो गया। सर्कूलेटिंग एरिया में उद्यान विकसित करने, पार्किंग, डिवाइडर के लिए सीसी सडक़ की खुदाई शुरू की गई है। गौरतलब है कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में 19.80 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य कराए जा रहे हैं।