
राजस्थान में इस शहर में बन रही सीधे रास्ते पर टेढ़ी सडक़
हिण्डौनसिटी. ‘सीधे रस्ते की टेढ़ी चाल है, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’ गोलमाल फिल्म यह गाना नगरपरिषद द्वारा 50 लाख की लागत से मोहननगर में अस्पताल रोड पर बनाई जा रही सडक़ पर सटीक बैठ रहा है। नगरपरिषद द्वारा प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमणों को नजरअंदाज कर सडक़ निर्माण कराए जाने से सीधी राह टेढ़ी हो गई है। बेमापदंड हो रहे सडक़ निर्माण को देख लोग चकित हैं।
जानकारी के अनुसार नगरपरिषद द्वारा 50 लाख की लागत से टेलीफोन एक्सचेंज से तहसील रोड तक 550 मीटर लम्बी व 7 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। सडक़ निर्माण में संवेदक द्वारा मापदंडों को पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय के आसपास प्रभावशाली लोगों द्वारा किए अतिक्रमणों को दरकिनार कर सडक़ निर्माण करने से सडक़ संकरी व टेढ़ी मेड़ी हो गई है।
परिषद की ओर से कई स्थानों पर मकान व दुकानों के सामने 10-15 फीट जगह छोड़ कर सडक़ बनवाई जा रही है तो कई स्थानों पर मकान व दुकानों से सट कर निर्माण कराया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि सडक़ में गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री उपयोग में ली जा रही है। नियम कायदों को दरकिनार कर बनाई जा रही सडक़ के विरोध में गुरुवार को लोगों ने चिकित्सालय के सामने प्रदर्शन किया।
सूचना पर नगरपरिषद आयुक्त प्रेमराज मीणा व सहाक अभियंता महेन्द्र जाटव मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की। मामले में नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि सडक़ निर्माण में मापदंडों का पूरा ख्याल रखा है। पुरानी सडक़ से 5 फीट अधिक चौड़ाई रखी है। आरोप बेबुनियाद हैं।
डिवाइडर तो कहीं सपाट सडक़
पॉश इलाके में मॉडल रोड के रूप में बनाई जा रही सडक़ में दोहरे मापदण्ड अपनाए जा रहे हैं। कहीं डिवाइडर व फुटपाथ है तो कहीं सपाट सडक़ बनाई जा रही है। अहिंसा सर्किल से टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा व तहसील कार्यालय से अस्पताल चौराहे तक सडक़ पर डिवाइडर और इंटरलॉकिंग टाइल से फुटपाथ बनाया है। वहीं टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से तहसील मोड़ चौराहे तक बिना डिवाइडर के सपाट सडक़ बनाई जा रही है।
ऐसा है तो जांच करवाते हैं
मामला मेरी जानकारी में नहीं है। सडक़ निर्माण में मापदण्डों को दरकिनार किया जा रहा है या अतिक्रमणों को नजर अंदाज कर रहे तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसडीओ व नगर परिषद आयुक्त से जांच करवाता हूं।
-मोहनलाल यादव, कलक्टर
करौली।
Published on:
07 Nov 2019 11:47 pm

बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
