21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश भर में पंचायत चुनावों की तैयारी पूरी

संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैनी निगाह, 3 लाख 19 हजार 250 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 09, 2016

Gram Panchayat elections

Gram Panchayat elections

भिवानी। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया 10 जनवरी को सुरक्षित व शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रथम चरण में दादरी, बाढड़़ा और भिवानी खण्ड के 3 लाख 19 हजार 250 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा तो इसे लेकर कर्मचारियों की आखिरी रिहर्सल का भी आयोजन किया गया हालांकि अधिकारी देरी से आए जिस कारण कर्मचारियों में रोष था तो कर्मचारियों का कहना था कि ट्रेनिंग समुचित तरीके से नहीं दी गई है जबकि अधिकारिायों का कहना था सही तरीके से प्रशिक्षण पांच तारीख को भी दिया था आज तो महज सामान दिया जाना है। उधर कर्मचारियों का कहना था कि एक तरफ तो सरकार पढ़े लिखे लोगों को पंचायतों में हिस्सेदारी के लिए नया एक्ट लाई है वहीं दूसरी ओर कर्मचारी मताधिकार से वंचित रह रहे हें क्योंकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है कि चुनाव ड्यूटी देने वाले कर्मचारी मतदान कर सकें।

पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम
दूसरी ओर पुलिस के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। आपको बता दें कि मतदान के लिए दादरी खण्ड प्रथम के 48 गांवों में 209, भिवानी खण्ड के 79 गांवों में 362 और बाढड़़ा खण्ड के 65 गांवों में 180 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें दादरी प्रथम खण्ड में गांव खातीवास, बौन्द कलां, सावड, मिसरी, अचीना, रावलधी, समसपुर, इमलोटा, भागवी, कासनी, कोहलावास व मौड़ी को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। दादरी प्रथम में गांव मालपोस, सांकरोड, सांजरवास, रानीला, मिर्च, झिझर, लोहरवाडा, हिंडोल, सरूपगढ़, गोठडा, निमड़ी व ऊण के मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।

भिवानी खण्ड में गांव प्रेमनगर, तालु, मिताथल, धनाना, बापोड़ा, ढ़ाणा लाडनपुर व हालूवास माजरा देवसर को अति संवेदनशील और गांव मुढ़ाल खुर्द, देवसर, नवा, आसलवास मरेहटा, भाखडा, नंगला, निमड़ीवाली, कोंट, सांगा, कायला, पालूवास, केलंगा, गुजरानी, घुसकानी, तिगड़ाना, कालुवास, सैय, कोहाड़, खरक कलां, मुंढ़ाल कलां, खेड़ा, राजपुरा खरकडी, सिरसा घोघड़ा, खरक खांडान व खरक राजायन पाना व पूर्णपूरा गांव के मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।

24 पैट्रोलिंग पार्टियों को तैनात
खण्ड बाढड़ा में गांव लाड, हडोदी, बिलावल, कारीरूपा, डुडीवाला नन्दकरण, डालावास, कादमा, बाढड़ा व नांधा को संवेदनशील और रूदडोल, निमड बडेसरा, पिचौपा खुर्द, काकडा़ैली हठी व द्वारका को अतिसंवेदनशील सूची में शामिल किया गया है। इन सभी संवेदनशील व अतिसंवेदशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। इन पर एक पुलिस उप निरीक्षक अथवा सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान सिपाही, दो सिपाही व दो होम गार्ड के जवान तैनात रहेगें। इसके अलावा हर पांच गांवों पर एक पैट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेगी। पुलिस द्वारा 24 पैट्रोलिंग पार्टियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है।

एक लाख 496 मतदाता मतदान करेगे
दादरी खण्ड प्रथम में एक लाख 17 हजार 55 तथा बाढड़ा खण्ड में एक लाख 496 मतदाता मतदान करेगे। भिवानी ब्लॉक में 2 लाख 269 मतदाता मतदान करेगे, जिनमें एक लाख एक हजार 699 व 98 हजार 570 महिला मतदाता शामिल है। पंचायत चुनावों में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए 30 ड्यूटी मैजिस्टेट व 30 सैक्टर ओफिसरों को तैनात किया गया है। यदि कही मतदाता पर दबाव बना कर या कोई लालच देकर वोट डलवाने का प्रयास किया गया तो ऐसे मामले मे ड्यूटी मैजिस्टेट व सैक्टर ओफिसर कार्यवाही करेगे।

ये भी पढ़ें

image