22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंशन हड़पने के आरोप में उपायुक्त के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत

हजारों रुपए की पेंशन निकाल कर हड़पने के आरोप में सरपंच,उपायुक्त (डीसी) के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत दाखिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 07, 2017

Know ... How? Certificate of pensioners living at

Know ... How? Certificate of pensioners living at home will be able to

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के छतरिया गांव में मृत लोगों के नाम से हजारों रुपए की पेंशन निकाल कर हड़पने के आरोप में तत्कालीन सरपंच और उपायुक्त (डीसी) के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत दाखिल की गई है। इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता भजनलाल ने सीएम विंडो पर पूरे मामले की जांच करने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना है कि मृत लोगों के नाम से हड़पी पेंशन राशि सरकारी खजाने में वापस जमा होने और आरोप सिद्ध होने के बावजूद सरपंच विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरटीआई में हासिल दस्तावेज से छतरिया गांव के तत्कालीन सरपंच विनोद कुमार का पेंशन घोटाला सामने आया था। गांव के अनेक मृत लोगों के फर्जी अंगूठे लगाकर पेंशन निकाली गई थी। जांच में घोटाला सिद्ध हो गया तथा सरपंच द्वारा हडपी गई राशि खजाने में जमा भी करानी पड़ी लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। राजनीतिक दवाब के चलते तत्कालीन जिला उपायुक्त ने आरोपी सरपंच को महज चेतावनी देकर छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

image