श्रीमति जैन ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। राज्य के सभी 81 शहरों में और 2625 गांवों में इमारत वाले बैंक, डाक घर बैंक, बी0सी0ए0, पैक्स के बिक्री केन्द्र या वोडाफोन एम-पैसा एजेन्ट के माध्यम से पेंशन लाभर्थियों तक पहुंचाई जा रही है। प्रदेश के कुल 6757 गांवों में से शेष 1757 गांव के लिए योजना तैयार की जा रही है।