20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“थारी पैंशन थारे पास में ” कार्ययोजना का शुभारंभ

हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने "थारी पैंशन थारे पास में " सीधे स्थानातरण 

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 02, 2015

Three thousand rupees will now pension

Three thousand rupees will now pension

चण्डीगढ़। हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने "थारी पैंशन थारे पास में " सीधे स्थानातरण योजना के अर्न्तगत 5000 गांवों की कार्ययोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जैन ने एक क्लिक से 13 लाख से अधिक लाभार्र्थियों के खातों में 156 करोड़ रुपये की अगस्त महीने की पेंशन व मार्च 2015 से जुलाई 2015 तक की बकाया एरियर कुल 27 करोड़ रुपये की राशि डाली। जैन ने इस अवसर पर सुझाव एवं शिकायत हेतु कल्याण विंडो का शुभारंभ भी किया, जहां पर पैंशनधारक अपने सुझाव ऑन लाईन दर्ज करवा सकेगें। जिसका उत्तर भी उन्हें ऑन लाईन दिया जाएगा।

जैन ने कहा कि प्रदेश में लगभग 275 करोड़ रुपये की राशि प्रति माह मासिक पैंशन के रूप में दी जाती है, जिसमें से 156 करोड़ की राशि सीधे तौर पर हरियाणा के 2625 गांव और 81 शहरों में बैंक के माध्यम से आज उनके खाते में चली जायेगी तथा बाकी 121 करोड़ की राशि 15 सितम्बर तक पंचायत ग्राम सचिव तथा पटवारियों द्वारा वितरित की जाएगी।

श्रीमति जैन ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। राज्य के सभी 81 शहरों में और 2625 गांवों में इमारत वाले बैंक, डाक घर बैंक, बी0सी0ए0, पैक्स के बिक्री केन्द्र या वोडाफोन एम-पैसा एजेन्ट के माध्यम से पेंशन लाभर्थियों तक पहुंचाई जा रही है। प्रदेश के कुल 6757 गांवों में से शेष 1757 गांव के लिए योजना तैयार की जा रही है।
उन्होनें बताया कि प्रदेश में जुलाई, 2015 तक 1.73 लाख नए लाभपात्रों की पैंशन स्वीकृत की गई और जल्द ही सभी नए एवं लम्बित केसों का निपटान किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो पेंशनधारक 80 वर्ष की आयु से अधिक हैं और चलने-फिरने में असमर्थ है, उनकी पैंशन उनके घर-द्वार पर जाकर दी जायेगी।

जैन ने विभिन्न बैंकों को आह्वान किया कि प्रदेश के जिन गांवो में बैक या डाकघरों की सुविधा नही है, में बैक खोलने या पिक एंड ड्राप सुविधा उपलब्ध करवायें।

ये भी पढ़ें

image