कासगंज। भले ही उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में इन दिनों अवैध बालू खनन पर प्रतिबंध लग हो लेकिन यूपी के कासगंज जनपद में अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए जिला खनन अधिकारी ने छापामार कार्रवाई कर तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। इस कार्रवाई से खनन माफियों में हड़कंप मचा हुआ है।
खनन माफिया फरार
जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जुलाई माह में बालू खनन के धंधे पर प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद भी खनन माफिया बालू के अवैध को अंजाम दे रहे थे। इसी क्रम में खनन अधिकारी पारसनाथ यादव अपनी टीम के साथ बरकुला गांव के जंगल में खनन पर छापेमारी की। इस दौरान खनन माफिया और मजदूर मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर फरार हो गए।इस दौरान पारसनाथ यादव ने पुलिस को तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर सोरों कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं तीनों टरैक्टर संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 जून से 30 सितम्बर तक का बैन लगा हुआ है। किसी भी कीमत पर अवैध खनन करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा।