
CM Yogi का कासगंज दौरा
CM Yogi: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को कासगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करने के अलावा सीएम योगी कासगंज के पटियाली तहसील में आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव बरौना में स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही गांव में चल रहे बाढ़ नियंत्रण योजना के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गांववालों से बातचीत करेंगे और उनके बीच राहत सामिग्री वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम जारी होते ही कासगंज जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। डीएम और एसपी समेत आला अधिकारियों ने हेलीपैड बनाने से लेकर जिले में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
बता दें, सिंचाई विभाग ने तटबंधों की मजबूती पर अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार से जिला प्रशासन को दिए गए कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद से कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव छितेरा चौराहे के पास बनाए गए हेलीपैड पर दोपहर 11:45 बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद उनका काफिला गांव बरौना के लिए निकलेगा। बरौना में अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रशासनिक अमले में तैयारियों को लेकर भागदौड़
मुख्यमंत्री योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे और उनके बीच बाढ़ राहत सामिग्री वितरण करेंगे। रविवार यानी आज सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यहां दिन भर प्रशासनिक अमले में तैयारियों को लेकर भागदौड़ चलती रही। डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी सौरभ दीक्षित ने सीएम के लिए बनाए गए हेलीपैड स्थल व ग्रामीणों से मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को जाना-समझा। डीएम ने बाढ़ नियंत्रण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी। एसपी ने हेलीपैड व गांव में सुरक्षा प्लान पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। गांव पर पीएसी की फ्ल्ड यूनिट अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
Updated on:
28 Aug 2023 01:28 pm
Published on:
28 Aug 2023 09:34 am

बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
