कासगंज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को प्रेषित किया। इसमें मौजूद केन्द्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।
ये भी पढ़ें – Kargil Vijay Diwas: ऐसे ही नहीं मिली Kargil War में जीत, ये अपने जो लौट के फिर न आये, पढ़िये ये स्पेशल रिपोर्ट
राष्ट्रपति से मांग
धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रही कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. शशिलता चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि देश की मौजूद बीजेपी सरकार लोकत्रंत की सीधी हत्या करना चाहती है। भाजपा सरकार के इशारे पर कर्नाटक में धन प्रलोभन का लालच देकर विधायकों की खरीद फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार को गिराने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी पुरजोर निंदा करती है। राष्ट्रपति से जांच की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें – स्कूल देरी से पहुंची छात्रा को डांटना पड़ा भारी, लाठी डंडे लेकर आ गए परिजन, इसके बाद जो हुआ VIDEO देख रह जाएंगे हैरान