20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

vedio प्रेमिका के घर में घुसकर फायरिंग, एक की मौत

एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने दीपावली पर प्रेमिका के घर की खुशियों को ग्रहण लगा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Saxena

Oct 31, 2016

kasganj police

kasganj police

कासगंज। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने दीपावली पर प्रेमिका के घर की खुशियों को ग्रहण लगा दिया। अपने तीन साथियों के साथ प्रेमिका के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक नौकर की मौत हो गई, वहीं प्रेमिका सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद एसपी, एएसपी, सीओ सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

लक्ष्मी पूजन कर रहे थे लोग
घटना कासगंज कोतवाली के मोहल्ला नाथूराम छपट्टी गली की है। जब लोग अपने-अपने घर में लोग लक्ष्मी पूजन कर रहे थेेे। उसी बीच दहशत भरी सनसनी फ़ैल गई। जब ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़ के बीच चीखें सुनाईं दीं। लोग घरों से बाहर निकले, तो देखा गोली से लहूलुहान एक ही परिवार के लोग घर की दहलीज पर तड़प रहे थे। वहीं पास में उनकी दुकान पर काम करने वाला अजीत मृत अवस्था में था। आनन फानन में पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी तीन घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

वीडियो

एक तरफा प्रेम कहानी
घटना के पीछे एक तरफा प्रेम कहानी सामने आई है। आरोप है कि सिरफिरे आशिक हेमन्त यादव ने इस गोलीकांड को अंजाम दिया। बताया जाता है कि सोनम (काल्पनिक नाम) कि बहन मोनिका (काल्पनिक नाम) दिल्ली में NIIT की कोचिंग कर रही थी। वहीं कासगंज के दुर्गा कॉलोनी का रहने वाला हेमन्त यादव भी उसी कोचिंग में पढ़ता था। कोचिंग में हेमन्त मोनिका को चाहने लगा और उसके पीछे चक्कर काटने लगा। मोनिका ने इस बात की शिकायत हेमन्त के परिजनों से की। परिवारीजनों ने हेमंत को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। इसी बीच हेमन्त की शादी भी उसके परिवार वालों ने कर दी और हेमन्त नोएडा की किसी कम्पनी में नौकरी करने लगा। लेकिन मोनिका को भुला नहीं पाया। दीपावली पर हेमन्त कासगंज पहुंचा और इस भयावह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

मोनिका को मारी सबसे पहली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक जब हेमंत मोनिका के घर पहुंचा, तो परिवार दीवाली के दीए जला रहा था। मोनिका घर के बार दीपक जला रही थी। उसी दौरान हेमंत ने मोनिका को गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर नौकर अजीत आया, तो उसे भी गोली मार दी। बताते हैं कि अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। प्ररेणा के भाई रानू और तुषार आगे बढ़े तो हेमन्त ने उन दोनों को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। मृतक अजीत के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुनील कुमार सिंह एएसपी हरेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें

image