कासगंज। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने दीपावली पर प्रेमिका के घर की खुशियों को ग्रहण लगा दिया। अपने तीन साथियों के साथ प्रेमिका के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक नौकर की मौत हो गई, वहीं प्रेमिका सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद एसपी, एएसपी, सीओ सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।