
Gomati chakra
कासगंज। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महालक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुई थीं और गोमती चक्र भी समुद्र से ही प्राप्त होते हैं। इसी वजह से ये महालक्ष्मी को प्रिय हैं। पूजा-पाठ में भी इसका उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस चक्र के उपायों से हमारी कई परेशानियाँ दूर हो सकती हैं। गोमती चक्र की बनावट- गोमती चक्र का एक भाग उभरा हुआ होता है और पीछे वाला भाग चिकना होता है। चिकने भाग पर हिन्दी का अंक ७ (7) बना दिखता है।
यहां जानिए गोमती चक्र से 4 उपाय
1.किसी शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी जी की पूजा करें और 11 गोमती चक्र भी रखें पूजन के बाद सभी चक्र लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ हो सकता है ।
2.यदि व्यापार में लाभ नहीं हो पा रहा हैं तो 2 गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर दुकान की चौखट पर लटका दें। ऐसा करने पर लाभ की संभावनाएं बढ़ सकती हैं ।
3.लक्ष्मी पूजा में 1 गोमती चक्र रखें और पूजा के बाद इस चक्र को पर्स में रख लें। इस उपाय से पर्स में पैसा टिकने लगेगा ।
4.यदि बच्चे को बुरी नजर लगी है तो 3 गोमती चक्र लें और बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार घुमा लें। इसके बाद इन चक्रों को किसी चौराहे पर फेंक दें। घर लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें।
गर्मी के कारण होने वाली बीमारियाँ भगाएं
धनिया, आंवला, मिश्री समभाग पीस के रख लें। एक चम्मच रात को भिगो दें और सुबह मसल के पियें तो सिर दर्द में आराम हो जायेगा, नींद अच्छी आएगी, मूत्र दाह, नकसीर में आराम होगा, लू से रक्षा होगी और पेट भी साफ रहेगा।
प्रस्तुतिः डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, ज्योतिषवेत्ता, सोरों
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
02 May 2019 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
