
Kasganj Gram Pradhan Gave Talibani Type Punishment to Three People
कासगंज.Kasganj Gram Pradhan Gave Talibani Type Punishment to Three People. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में ग्राम प्रधान ने तीन लोगों सबक सिखाने के लिए तालिबानी सजा दी। ग्राम प्रधान ने तीन लोगों के हाथ पैर बांधकर उनकी जमकर पिटाई की है। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने पुलिस में ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है। कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि तहरीर व जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
दबंग प्रधान की ओर से एक प्लॉट पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्लॉट के असली मालिक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचकर निर्माण का विरोध करने लगा। इससे ग्राम प्रधान ने अपने दर्जनभर गुर्गों के साथ मिलकर निर्माण का विरोध कर रहे पक्ष के तीन लोगों को जमकर पीटा। इसके बाद रस्सियों से एक पोल के साथ बांध दिया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की रस्सियों को खोलकर उन्हें कासगंज के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया।
पुलिस ने बचाई जान
तीन लोगों में से एक पीड़ित गोपाल ने बताया कि ग्राम वाहिदपुर उनका पैत्रक गांव है। वहां उनकी संपत्ति है। लेकिन वर्तमान में वह अपने पैतृक गांव वाहिदपुर से सात किलोमीटर दूर कस्बा बिलराम में रहता है। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वाहिदपुर का दबंग प्रधान उनके प्लॉट पर अवैध कब्जे के साथ निर्माण कर रहा है तो वह तत्काल ही ओमवीर और दिनेश के साथ मौके पर जा पहुंचे। निर्माण का विरोध करने पर दबंग प्रधान ने अपने दर्जन भर गुर्गों के साथ मिलकर उन्हें और ओमवीर और दिनेश को अलग अलग रस्सियों में बांधकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आकर उनकी जान बचाई। उन्होंने कहा कि अगर समय पर पुलिस न पहुंचती तो उनकी मौके पर ही हत्या भी हो सकती थी।
आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे ने इस मामले पर कहा है कि थाना ढोलना अंतर्गत ग्राम वाहिदपुर में किसी प्लॉट को लेकर कोई विवाद था, जिसमें हाथापाई की सूचना है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी के मुताबिक, तहरीर व जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Aug 2021 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
