29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking कासगंज की आग सोरों पहुंची, खोखा और कपड़े की दुकान में आग लगाई

उपद्रवियों पर निगरानी के लिए अलीगढ़ से ड्रोन कैमरे मंगवाए गए।

2 min read
Google source verification
कासगंज हिंसा

कासगंज हिंसा

कासगंज। गणतंत्र दिवस से शुरू हुई कासगंज में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी आगजनी हुई है। कासगंज के नदरई गेट पर शनिवार सुबह एक खोखे में आग लगा दी। कासगंज की आग सोरों तक पहुंच गयी है। वहां कपड़े की दुकान में आग लगा दी है। पुलिस सतर्क के बाद भी तनाव बना हुआ है। बाजार बंद है। लोग घरों में कैद हैं। पुलिस ने अलीगढ़ से ड्रोन कैमरे मंगवाए हैं, जिनसे निगरानी की जा रही है।

नदरईगेट और सोरों में आग

शनिवार को सुबह उपद्रवी तत्वों ने कासगंज को फिर से हिंसा की आग में धकेलने का प्रयास किया। सूचना आई कि नदरई गेट पर तीन दुकानों में आग लगा दी गई है। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि एक खोखे में आग लगाई है। कासगंज से 15 किलोमीटर दूर धर्मनगरी सोरों में कपड़े की दुकान में शुक्रवार की रात्रि में आग लगाई गई। पुलिस ने बताया कि कासगंज के मुद्दे को लेकर कुछ लोग मीटिंग कर रहे थे। इसके बाद नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोका गया। फिर भी बात न मानी तो पुलिस ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। कुछ समझदार लोगों ने बीच में पड़कर मामला रफा -दफा कर दिया। रात्रि में उसी व्यक्ति की कपड़े की दुकान में आग लगने की घटना हुई। अब पुलिस कह रही है कि जानबूझकर आग लगाई गई है ताकि मामले को तूल दिया जा सके।

संवेदनशील इलाकों में निगरानी

हिंसा पर काबू रखने के लिए कासगंज जिले की इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। कासगंज से लगे बदायूं और एटा जिले भी प्रभावित हैं। इसके बाद भी समस्या है कि बनी हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा अजय आनंद कासगंज में ही कैम्प किए हुए हैं। इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। सूचना मिली है कि लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर काबू करने के लिए कासगंज पहुंच रहे हैं। पुलिस ने अलीगढ़ से ड्रोन कैमरे मंगए हैं, ताकि उपद्रवी तत्वों पर आकाश से भी निगरानी की जा सके। कासगंज शहर के संवेदनशील इलाके बिलराम गेट, सोरों गेट, सहावर गेट, नदरई गेट में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था बवाल

गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बाइक पर युवा तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। वे बिलराम गेट से निकल रहे थे कि जयश्रीराम और वंदेमातरम सुनकर कुछ लोग गुस्से में आ गए। देखते ही देखते उपद्रव हो गया। बडडू नगर, नवाब मोहल्ला, नाथूराम मोहल्ले में उपद्रव शुरू हो गया। मथुरा- बरेली हाइवे के शहरी हिस्से के मुख्य रोड बिलराम गेट, कोतवाली के पास तहसील रोड क्षेत्र में दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया। तमाम बाइकें तोड़ दी गईँ। फायरिंग होने लगी। चंदन गुप्ता की मौत हो गई। नौशाद और प्रिंस घायल हुए, जिन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज,अलीगढ़ भेजा गया। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पहुंचे थे, जिन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। शाम को एक धार्मिक स्थल मे आग लगा दी गई। धार्मिक स्थल में रखा सामान जल गया।

Story Loader