कासगंज

मोस्ट वांटेड सट्टा किंग और ड्रग्स सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सट्टा किंग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चार माह से जुटी हुई थी, लेकिन सट्टा किंग पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

less than 1 minute read
Jan 08, 2019
Satta King Online बना व्यापार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कर रहा है खराब

कासगंज। पुलिस कप्तान अशोक कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के सट्टा और ड्रंग्स किंग को गिरफ्तार करने में ब बड़ी सफलता हासिल की है। सट्टा किंग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चार माह से जुटी हुई थी, लेकिन सट्टा किंग पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

चार्ज लेते ही एसपी ने किया था ऐलान

आपको बतादें कि कासगंज जिले भर में अमर बेल की तरह सट्टा और ड्रंग्स का कारोबार फैल हुआ है। इस कारोबार को बंद करने के लिए एसपी अशोक कुमार ने चार्ज संभालते ही ऐलान किया था। उन्होंने चार्ज लेते ही साफ कहा था कि जनपद में सट्टा, जुआ और नशीले पदार्थ का धंधा पूरी तरह से बंद रहेगा। उन्होंने अपील की थी कि चार माह में जुआ सट्टा, और ड्रग्स के कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दें अन्यथा जेल की सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे। लेकिन शहर का प्रमुख सट्टा और ड्रग्स सप्लाइर असलम पुलिस की आंखों में धूल झोक कर अपने धंधे को चोरी छिपे अंजाम देता रहा।

सट्टा कारोबारी गिरफ्तार

एसपी अशोक कुमार के मुताबिक असलम शहर का ड्रग्स और सट्टा का प्रमुख कारोबारी है, जिसकी पुलिस को चार माह से तलाश थी, लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर रहा। उन्होंने सट्टा ड्रग्स उन्मूलन समिति का गठन सदर सीओ के नेतृत्व में किया था। अब असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सट्टे के कारोबार की अंतिम कील के रूप में था।

Updated on:
08 Jan 2019 06:50 pm
Published on:
08 Jan 2019 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर