24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज

दुल्हन लेकर लौट रही गाड़ी को असलाहधारी लुटेरों ने बनाया निशाना, ​ लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार

करीब साढ़े चार लाख का सामान लूटकर ले गए बदमाश। परिजनों ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।

Google source verification

कासगंज। जनपद में एक रोड होल्डप की वारदात सामने आई है। यहां शादी के बाद दुल्हन की विदा कराकर लौट रही गाड़ी को असलाहों की नोंक पर रोककर लूटपाट की गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पूरी वारदात ढोलना थाना क्षेत्र के कुढार पुलिया की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ जनपद के गांव नगला बंजारा निवासी विपिन विपिन कुमार अपनी बारात लेकर एटा जनपद के गांव सकरोली से लौट रहे थे। एक बस में सारे बाराती थे और किराए की गाड़ी में दूल्हा विपिन और उसकी नई नवेली दुल्हन थी। बस तो छर्रा गंगीरी के रास्ते से गई लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने अपना रास्ता बदल दिया। मना करने पर भी ड्राइवर नहीं माना। जैसे ही गाड़ी ढोलना थाना क्षेत्र के गांव कुढार पुलिया के पास पहुंची, आगे भूसा डला हुआ था। ये देखकर चालक ने गाड़ी रोक दी। तभी असलाहधारी तीन युवकों ने कार सवार लोगों को असलाहों की नोंक पर बंधक बना लिया। दूल्हा दुल्हन के जेवरात उतरवा लिए और रखी हुई नकदी लेकर फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि लुटेरों ने करीब साढ़े चार लाख की लूट की है। फिलहाल पीड़ितों ने गाड़ी के चालक सत्यानंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।