scriptBIG NEWS इस गांव की सुहागिन महिलाएं भी पाती हैं विधवा पेंशन | widow pension Scam Revealed in Kasganj UP | Patrika News
कासगंज

BIG NEWS इस गांव की सुहागिन महिलाएं भी पाती हैं विधवा पेंशन

योगी सरकार की विधवा पेंशन योजना में दलालों ने लगाई सेंध, सत्यापन रिपोर्ट में हुआ खुलासा।
– जिला प्रोवेशनल अधिकारी बोले कार्यालय में दलालों को प्रवेश वर्जित, पारदर्शिता के साथ होगा जिले भर में सत्यापन।

कासगंजJul 13, 2018 / 07:14 pm

अमित शर्मा

Scam

BIG NEWS इस गांव की सुहागिन महिलाएं भी पाती हैं विधवा पेंशन

कासगंज। भले ही पात्र विधवा पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हों, लेकिन अपात्र और सुहागिन महिलाएं विभाग की आंखों में धूल झोंक कर विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं। इस मामले का खुलासा कासगंज जनपद मेें प्रतिवर्ष कराये जा रहे सत्यापन के दौरान आई जिला प्रवोशन कार्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट के दौरान हुआ है।
यह भी पढ़ें

शिक्षक से बोला युवक पत्नी को एडमिशन मत दो, रोज लगाएगी क्लास

आपको बतादें कि पूर्व की अखिलेश सरकार हो या फिर वर्तमान योगी आदित्यनाथ की सरकार। दोनों ही सरकारों ने विधवा महिलाओं को पेंशन देकर उनकी गुजर बसर करने के लिए विधवा पेंशन योजना को जरी रखा लेकिन इस योजना का लाभ सरकारी तंत्र के भ्रष्ट रवैये के चलते अपात्र महिलाएं पा रही हैं।
यह भी पढ़ें

फर्जी शिक्षक भर्ती की जांच के लिए सुहागनगरी पहुंची टीम

चंडौस गांव में हुआ चौंंकाने वाला खुलासा

जिले भर में दस हजार चार सौ 85 विधवाओंं को लाभ बीती पांच वर्षों से दिया जा रहा है। 2018 में हुए सत्यापन के बाद एक चौंंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव चंडौस में ऐसी 13 महिलाएं मिलीं जो कि दुनिया में ही नहीं हैं लेकिन उनके नाम से विधवा पेंशन जारी हो रही है और 28 महिलाएं ऐसी पाई गईं, जिनके जिन्दा पति गांव में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें

हड़ताल पर बैठे लेखपालों के विरूद्ध डीएम का बड़ा एक्शन, उठाया ये कदम

होगी रिकवरी

इसके बाद हरकत में आए जिला प्रोवेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफिकीन ने फर्जी तरह से पेंशन पा रही महिलाओं के खातों पर प्रतिबंध लगा दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रिकवरी कराये जाने की बात की है। इन 41 अपात्र महिलाओं की विधवा पेंशन कैसे बनी और किसने बनवाई और इस भ्रष्टाचार में कौन कौन शामिल है इसका पता लगाया जाएगा।
50 प्रतिशत गांव में हुआ सत्यापन

अब सवाल यह है कि जिले में 41 महिलाएं फर्जी तरीके से योजनाओंं का लाभ लेते हुए पकड़ी गई हैं लेकिन क्या और महिलाएं भी इसी तरह सरकार को धोका देकर फर्जी तरीके से पेंशन ले रही हैं। जब जिला प्रोवेशन मोहम्मद साहब से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिये गये हैं और दलालों पर निगरानी की जा रही है। पारदर्शिता के साथ पात्र विधवा महिलाओं को ही लाभ दिया जायेगा। इस वर्ष 50 प्रतिशत गांव की सत्यापन रिपोर्ट आ चुकी है। जिनमें 251 मृतक 100 अपात्र, पाये गये हैं।
इन महिलाओं ने हड़पी पेंशन

जिन महिलाओं ने अपने पतियों को मृत दर्शाकर विधवा पेंशन हासिल की है उनमें अनीता देवी पत्नी छोटेलाल, चमेली देवी पत्नी नेमसिंह, गुड्डो देवी पत्नी सोहन लाल, कलावती पत्नी दुर्जन सिंह, मायादेवी पत्नी मेवाराम, नेकसी देवी पत्नी धर्मपाल, सूरजमुखी पत्नी कुंदन सिंह, अंगूरी देवी पत्नी मसी चंद्र, भागवती पत्नी जयसिंह, चमेली पत्नी लालाराम, पानदेवी पत्नी मोहनलाल, दुर्गादेवी पत्नी छोटेलाल, गुड्डो देवी पत्नी सुभाष चंद्र, कामिली देवी पत्नी नेत्रपाल, कन्यादेवी पत्नी पूरन सिंह, करिश्मा पत्नी महीपाल, मंजू देवी पत्नी महाबीर सिंह,प्रीति पत्नी बबलू,राजकुमारी पत्नी महेन्द्र सिंह, राजेश्वरी पत्नी महेश चंद्र, रामबेटी पत्नी सत्यप्रकाश, रामकौर पत्नी अजब सिंह, रानी देवी पत्नी भूरे सिंह, सरोज पत्नी लालाराम, सीलादेवी पत्नी महेश चंद्र, उर्मिला देवी पत्नी अशोक,निर्मला देवी पत्नी किशनदास शामिल हैं।

Home / Kasganj / BIG NEWS इस गांव की सुहागिन महिलाएं भी पाती हैं विधवा पेंशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो