20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगनवारा में 17 हेक्टेयर अधिग्रहित जमीन कब्जा मुक्त

अब आगे टिकरिया में होगी कार्रवाई.

less than 1 minute read
Google source verification
The officers arrived with the excavator to get the acquired land vacated in Bhaganwara.

भगनवारा में अधिग्रहित जमीन खाली करवाने एक्सक्वेटर लेकर पहुंचे अधिकारी।

कटनी. स्लीमनाबाद के समीप इमलिया पहाड़ी में बरगी व्यपवर्तन योजना में निर्माणाधीन टनल निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन खाली करवाने संबंधित विभाग के अधिकारी बुधवार को भगनवारा गांव पहुंचे। यहां 17 जमीन कब्जे से मुक्त करवाकर नर्मदा वैली डेवलपमेंट अथारिटी (एनवीडीए) के अधिकारियों के सुपुर्द किया।

उल्लेखनीय है कि एनवीडीए द्वारा इमलिया पहाड़ी में टनल निर्माण में की जा रही लगातार लेटलतीफी पर पत्रिका में 7 मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई। इस मामले में 8 मई को राजस्व विभाग और एनवीडीए के अधिकारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को अधिग्रहित जमीन पर खेती नहीं करने व कब्जा मुक्त करने की सलाह दी थी।

9 मई को राजस्व व पुलिस और एनवीडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में भगनवारा में जमीन खाली करवाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार शशांक दुबे व स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में टिकरिया में अधिग्रहित जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की जाएगी।