19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 फीसदी लोग नहीं समझ रहे मतदान का मोल, वोट डालने में मारते हैं गोल

2013 में 73.50 प्रतिशत हुआ था मतदान, 2018 में बढकऱ पहुंच गया था 74.45 प्रतिशत, इस साल और बढऩे की उम्मीद

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 29, 2023

25 फीसदी लोग नहीं समझ रहे मतदान का मोल, वोट डालने में मारते हैं गोल

25 फीसदी लोग नहीं समझ रहे मतदान का मोल, वोट डालने में मारते हैं गोल

कटनी. लोकतंत्र के उत्सव का बिगुल बज चुका है। एक ओर जहां प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा-2023 के का चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है तो वहीं पार्टियां भी प्रचार-प्रसार के ऋण में कूद चुकी हैं। इन सबके बीच जिले में मतदान को लेकर स्थिति चिंताजनक है। जिले में लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो मतदान के अधिकारी को नहीं समझ रहे। घरों से वोट डालने के लिए नहीं जा रहे हैं। जिले की चारों विधानसभा में के 126 पोलिंग बूथ तो ऐसे हैं जहां पर 65 फीसदी से कम मतदान हुआ है। 50 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 50 मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी भी नहीं पहुंचा था। ऐसे में लोग मतदान के अधिकार को समझें और वोट अवश्यक करें। जिले में स्वीप प्लान के तहत जागरुकता गतिविधियां भी कराई जा रहीं हैं।
जिले में 15 लाख 49 हजार 938 प्रस्तावित जनसंख्या है। इसमें से 7 लाख 88 हजार 205 पुरुष तो 7 लाख 61 हजार 133 महिलाएं हैं। 24 लोग थर्ड जेंडर हैं। इनमें से 5 लाख 6 हजार 688 मतदाता व 4 लाख 83 हजार 688 महिलाओं को मिलकर कुल 9 लाख 89 हजार 878 मतदाता हैं। अभी अक्टूबर में 50 हजार तक संख्या बढऩे का अनुमान है। जेण्ड रेशो की स्थिति 955.59 है।

मुड़वारा विधानसभा में भी कम मतदान
2018 में हुए चुनाव में मुड़वारा विधानसभा में कई जगह कम मतदान हुआ है। इसी प्रकार शहर के 89 बूथों में 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। मूलभूत समस्याओं को लेकर मड़ई में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। इस दौरान यहां मात्र 5.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक तीन के बूथ नंबर 68 में 54.96, इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक तीन के बूथ नंबर 69 में 50.23, इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक तीन के बूथ नंबर 73 में 63.80, इंदिरा गांधी वार्ड के 75 नंबर बूथ पर 54.05, इंदिरा गांधी वार्ड के 76 नंबर बूथ पर 59.69, इंदिरा गांधी वार्ड के बूथ 77 में 62.81, इंदिरा गांधी वार्ड के बूथ 78 में 56.56, इंदिरागांधी वार्ड के बूथ 83 में 62.28 में मतदान हुआ है।

बड़वारा में यह रही है स्थिति
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 91 के 11 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। इसमें 25 रोहनिया में 62.71, 27 गणेशपुर 63.65, 30 कुम्हरावा 63.43, 40 गुणाकला 62.86, 117 कौडिय़ा 54.15, 122 हिरवारा 61.11, 123 हिरवारा 64.70, 156 धरवारा 64.29, 159 इमलिया 63.59, 213 पोड़ीखुर्द 64.65, 282 इटौली में 64.06 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विगढ़ में यहां पर हुआ कम मतदान
अंबेडकर वार्ड 57.06, एवरेस्ट नगर कैमोर 56.54, श्रमधाम उमा स्कूल कैमोर 61.28, गांधी नगर वार्ड नंबर 13 खलवारा बाजार 62.78, सुभाष वार्ड नंबर 9 में 64.29, पं. नेहरू वार्ड 15 में 55.70, संडे मार्केट कैलाशनगर वाड नंबर 10 में 57.96, संडे मार्केट कैलाश नगर में 64.18, श्रमिक नगर वार्ड नंबर 11 में 51.04, चंद्रशेखर आजाद वार्ड 14 में 57.31, हथेड़ा में 43.36, खेरवा में 64.55, गैरतलाई में 49.86, बल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 1 में 61.09, बरनमहगवां में 49.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यहां भी हुआ कम मतदान
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 में कुछ जगह पर 65 फीसदी से कम मतदान हुआ है। बूथ नंबर 65 बूढ़ा में 58.52, बिरूहली के 68 में 61.25, बचैया 218 नंबर में 63.65, बहोरीबंद के 241 बूथ पर 57.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह रहा 2018 व 2013 में मतदान का प्रतिशत
विधानसभा- बड़वारा मुड़वारा विजयराघवगढ़ बहोरीबंद
2018 74.37 68.57 76.54 64.34
2013 71.27 67.60 76.62 64.34

चार विधानसभा चुनाव में ऐसे हुआ मतदान
वर्ष बड़वारा विगढ़ मुड़वारा बहोरीबंद
2003 101439 105018 118274 111833
2008 109309 120571 108680 121844
2013 144283 146414 138565 155115
2018 170988 166329 158739 176223

बहोरीबंद में हुआ था ज्यादा मतदान
2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा में बहोरीबंद में सर्वाधिक मतदान हुआ था। पुरूष और महिला सहित कुल मतदाताओं की संख्या का प्रतिशत बहोरीबंद में 80.54, 78.85 व 79.71, मुड़वारा में 68.86, 65.84 व 67.35, विजयराघवगढ़ में 75.70, 77.85 व 76.74 और बड़वारा में 75.17, 73.84 व कुल मतदाता प्रतिशत 74.53 प्रतिशत रहा।