
schoolgirl,
कटनी. नवीन शिक्षण सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन जिलेभर में ४० फीसदी बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया। अप्रैल माह से शुरू हो रहे शिक्षण सत्र को विद्यार्थी बोझ न समझे। स्कूल का माहौल अच्छा बना रहे, इसलिए बच्चों से ड्राइंग, पेङ्क्षटग्स बनवाई गई। हालांकि कुछ जगहों पर तो स्कूल चले हम अभियान के तहत सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। नई किताबें नहीं होने से बच्चों को पुरानी पुस्तकों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई हो, इसके लिए इस वर्ष अप्रैल माह से ही स्कूलों को संचालित कराने का निर्णय लिया गया था। सोमवार से इसकी शुरुआत हो गई। अमूमन जुलाई माह में स्कूल पहुंचने वाले बच्चे अप्रैल माह में स्कूल आने पर इसे बोझ न समझें इसके लिए विधायक सहित अन्य लोग पहुंचकर उत्साह वर्धन किया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में बैठके हुई। साइकिल व अंक सूची वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। शासकीय कन्या स्कूल पुरवार में विधायक संदीप जायसवाल ने कन्या पूजन किया। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वेटर बांटने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल का नया भवन बनवाने व वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आईटीआई भवन में स्कूल संचालन कराने का भी आश्वासन दिया। कई जगह पर शाला प्रबंधन समिति की बैठके हुई। इसके साथ ही केसीएस स्कूल, नदीपार, उत्कृष्ट विद्यालय, सेठ गुलाबचंद स्कूल, मॉडल स्कूल सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में प्रवेशोत्सव पर्व मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी, डीपीसी सहित अन्य शिक्षा विभाग के अफसरों ने स्कूलों का भ्रमण किया। बच्चों की हौसलाफजाई की। उपनगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन में सोमवार को बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया। इस स्कूल में पुस्तक वितरण, गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ। पुस्तकें व अंक सूचिया बांटी। इस दौरान डीके प्यासी, मार्तंड सिंह, जानकी बाई, सोने लाल श्रीवास, बाबादीन, निधि चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
03 Apr 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
