9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

76 दिन बाद कंट्रोल रूम में एकत्र हुए पुलिस के अधिकारी, जानिए कारण

-लॉक डाउन की वजह से हर माह होने वाली अपराधों की समीक्षा बैठक हुई ढाई माह से अधिक समय बाद, पेडिंग अपराधों का जल्द निराकरण करने और कोरोना की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने भी दिए निर्देश-क्राइम मीटिंग, एसपी बोले-थाना प्रभारी डायल 100 से आने वाली शिकायतों की हर दिन करें समीक्षा  

less than 1 minute read
Google source verification
police

क्राइम मीटिंग लेते पुलिस अधीक्षक।

कटनी. कोरोना संक्रमण ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपराधों को लेकर हर माह होने वाली समीक्षा बैठक पर भी ब्रेक लगा दिया था। जो लगभग ढाई माह बाद खुला। 76 दिन बाद पुलिस कंट्रोल रूप में जिलेभर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की बेहतर छवि को प्रदर्शित करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। लगातार ड्यूटी कर रहे सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का मनोबल बढ़ाने को कहा। क्राइम मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार, एसडीओपी प्रमोद सारस्वत, एसडीओपी शिखा सोनी, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, एनकेजे प्रभारी अनिल काकड़े, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, महिला थाना प्रभारी राखी पांडेय, चौकी प्रभारी झिंझरी प्रीति पांडेय, निवार चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
यह दिए निर्देश
-लंबित अपराधों और मर्ग का तत्काल निराकरण करें।
-डायल 100 से मिलने वाली शिकायतों का थाना प्रभारी हर दिन समीक्षा करें।
-सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय पर और सही ढंग से करने को कहा।
-एससीएसटी के प्रकरणों में पीडि़त को मिलने वाली राहत राशि के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से कराने को कहा।
-कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोरोना नियंत्रण के जो कार्य किए गए हैं वे लगातार करते रहे। जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम बनी रहे। -फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने नागरिकों को प्रेरित करे। नियम का पालन न करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करें।