24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी को मारी गोली

चुनाव से महज एक दिन पहले प्रत्याशी पर गोली चलाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है,  

less than 1 minute read
Google source verification
चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी को मारी गोली

चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी को मारी गोली

कटनी. चुनाव से महज एक दिन पहले प्रत्याशी पर गोली चलाने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और प्रत्याशी को घायल अवस्था में तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। इस मामले में पुलिस तुरंत जांच में जुट गई है। ताकि आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जा सके।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 8 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कन्हैया तिवारी पर बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोली चलाई और फरार हो गए हैं। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के सरसवाही ग्राम पंचायत के पास की है। बाइक पर सवार होकर आए 2 अज्ञात बदमाशो ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर गोली चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना करने के साथ ही प्रत्याशी को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी पर गोली चलाने की घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुट गई है।

सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है। घटना की क्या सत्यता है पुलिस इसका पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौतें, जान बचाने इन बातों का रखें ध्यान

आपको बतादें कि पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण मेंं हुए मतदान के दौरान कई स्थानों पर हंगामा हुआ है, कहीं गोलियां चली, तो कहीं मतपेटियां लूटी गई, कहीं पर मतपेटी में पानी तक भर दिया गया, ऐसे में ११ स्थानों पर फिर से मतदान हुआ, अब दूसरे चरण के मतदान से पहले गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया है।