
Video: नेशनल हाईवे में भीषण हादसा: ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर, 3 की मौत, 15 गंभीर
कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 कटनी-जबलपुर मार्ग पर ग्राम पिपरौंध के समीप ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। मैहर से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हुआ है। बेलगाम ट्रक चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे लोडर क्रमांक एमपी 20 एलए 6096 को टक्कर मार दी। लोडर में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गम्भीर चोट आ गई। घायलों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं सूचना मिलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम प्रिया चन्द्रावत सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर के घायलों की जानकारी ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इन की हुई मौत
हादसे में रोशनी पति रामशंकर पटेल (45) निवासी पहाड़ीखेड़ा बरेला, मालती पति सुशील लोधी (50) व मधु पटेल पिता रामशंकर (22) की मौत हो गई है।
ये हुए घायल
सड़क हादसे में 15 लोगों को चोट आई है, सात की हालत गम्भीर है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। इस हादसे में काजल लोधी पति राजेश लोधी (22) निवासी महगवां थाना बरेला, नीरज पटेल पिता राम शंकर पटेल (22) महगमा बरेला, निशा लोधी पति सेवा राम लोधी (37) निवासी देवरी थाना बरेला, सुषमा पटेल पति अजीत पटेल, नवरंग पटेल पिता लल्लू पटेल (62), अजय पटेल पिता ओम प्रकाश पटेल (23), सचिन पटेल पिता सेवाराम पटेल (15), वैष्णवी पटेल पिता सेवाराम पटेल (10), उर्मिला पटेल पति संतोष पटेल (50), क्षमता पटेल पिता गिरधारी पटेल, रामशंकर पटेल पिता नवरंग पटेल, शिखा पटेल पति नीरज पटेल (21), आशीष पटेल, वर्षा पटेल पति आशीष पटेल, सुनीता पटेल पति ज्ञानी पटेल को चोट आई है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
मन्नत पूरी होने पर गए थे मैहर
जानकारी के अनुसार आशीष पटेल की 2 माह पहले शादी हुई थी। शादी की होने पर मैहर जाने की मन्नत मांगी गई थी। जब मैहर से परिवार लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।
Published on:
22 May 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
