20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों के नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन, कॉलेजों 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली

सीएलसी का एक राउंड पूरा, दूसरा व तीसरा राउंड चालू, ऑनलाइन नहीं हो रहे पंजीयन, जिले के हर कॉलेजों में यही स्थिति

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 03, 2022

student.png

Admission not happening in colleges

कटनी. शहर के अग्रणी तिलक कॉलेज, गल्र्स कॉलेज सहित जिले के 10 कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। सीएलसी राउंड का एक चक्र पूरा हो गया है। दूसरा और तीसरा चक्र चल रहा है, दूसरे सीएलसी राउंड का सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है। अभी तक जिले के कॉलेजों में 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं। इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है कि 28 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में बच्चे ही नहीं दिख रहे हैं। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की समस्या जा रही है। बता दें कि जिलेभर के 10 सरकारी कॉलेजों में 6 हजार 207 सीटें आवंटित हुई हैं, जिनमें से अभी तक मात्र 2487 बच्चों ने ही प्रवेश लिया और 3 हजार 720 सीटें खाली हैं। पिछले वर्ष अकेले तिलक कॉलेज में 2200 से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया था। दर्ज संख्या 4500 के ऊपर थी।
जानकारी के अनुसार प्रथम सीएलसी चरण 3 जून से शुरू हुआ था और पूरी प्रक्रिया 23 जून तक चली। हालांकि 17 मई से कॉलेजों में प्रवेश के लिए जागरुकता कार्यक्रम शुरू हो गए थे। इसके अलावा दूसरे चरण का सीएलसी राउंड 16 जून से शुरू हुआ और प्रक्रिया अभी 6 जुलाई तक चलनी है। तीसरे सीएलसी राउंड 27 जून से शुरू है जो 16 जुलाई तक चलेगी।

शहर के दोनों कॉलेजों में भी कम प्रवेश
शहर के दोनों प्रमुख कॉलेज तिलक महाविद्यालय, गल्र्स कॉलेज में भी प्रवेश कम हुए हैं। कला समूह में 484 सीट में से 322 प्रवेश, वाणिज्य समूह में 302 में से 177 व विज्ञान समूह में 700 सीट में से 222 बच्चों ने ही प्रवेश लिए हैं। इसी तरह गल्र्स कॉलेज में कला समूह में 690 सीट में से 263, वाणिज्य संकाय में 380 में से 149, विज्ञान में 570 में से 210, गृह विज्ञान में 10 में से मात्र 2 छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

खास-खास बातें
- छात्रों को मेजर, माइनर, ओपन इलेक्टिव, वोकेशनल, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप की दी जा रही जानकारी।
- दस्तावेज सत्यापन के बाद दाखिले के लिए कॉलेज हो रहे शो, प्रवेश के बाद हो लिस्ट से नाम होता है अलग।
- कोविड के बाद से दो किश्तों में फीस जमा करने के लिए विद्यार्थियों को दी जा रही है सहूलियत।
- पोर्टल में प्रवेश के लिए अटैच दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान त्रुटि सामने आने पर सुधार के लिए दिया जा रहा मैसेज।


यह है सीटों की स्थिति
कॉलेज सीट प्रवेश रिक्त सीट
तिलक कॉलेज 1486 721 765
गल्र्स कॉलेज 1650 624 1026
बरही कॉलेज 1110 424 686
स्लीमनाबाद 280 112 168
विजयराघवगढ़ 210 70 140
बड़वारा 410 88 322
बहोरीबंद 389 201 188
ढीमरखेड़ा 282 116 166
सिलौड़ी 170 58 112
उमरियापान 220 73 147
-----------------------------------------------
योग 6207 2487 3720
--------------------------------------------------

इनका कहना है
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया कॉलेजों में चल रही है। पोर्टल में प्रवेश के विद्यार्थी नहीं दिख रहे हैं। जिन्होंने फार्म भरा है, उनके सत्यापन के बाद प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। 28 जून से बच्चे शो नहीं हो रहे। पोर्टल में दिक्कत है या फिर छात्र पंजीयन नहीं करा रहे, यह समस्या कहां से हो रही है यह दिखवाया जा रहा है।
डॉ. एसके खरे, प्राचार्य तिलक कॉलेज।