
बरगवां स्थित पवन मित्तल के कार्यालय में छापा.
कटनी. बाक्साइड खदान, कटनी शहर में मित्तल इनक्लेव कॉलोनी, मित्तल मॉल, मित्तल रेसीडेंसी, मित्तल पीएलएम बिलडर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड फर्मों से जुड़ी बरगवां स्थित कार्यालय में सोमवार दोपहर स्टेट जीएसटी विभाग के एंटी एवेजन ब्यूरो विंग (एइबी) ने छापामार कार्रवाई की।
विंग के दस से ज्यादा सदस्य बरगवां स्थित मित्तल फर्मों के कार्यालय पहुंचे और दस्तावेजों की जांच प्रारंभ की। जांच दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई व्यापार के अनुरूप टैक्स अदायगी की जांच के साथ ही बंद फर्म का व्हेरीफिकेशन के लिए की जा रही है।
एइबी के ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिले इनपुट के बाद पवन मित्तल द्वारा पूर्व में संचालित विजय सेरेमिक्स फर्म से संबंधित जांच की जा रही है। जांच के दौरान अन्य विभागों से संपर्क कर पता लगाया जाएगा कि संचालक ने फर्म बंद होने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की है या नहीं। नियमानुसार टैक्स जमा किया गया है नहीं? उन्होंने बताया कि पूरी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Jan 2021 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
